Advertisement

कूड़े के ढेर में बदल रहा माउंट एवरेस्ट, कचरा कम करने पर मिलते हैं 2.5 लाख रुपये

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी अब कचरे के ढेर लगने लगे हैं. दरअसल पर्वतारोहण से माउंट एवरेस्ट पर जाने वाले धनी पर्वतारोहियों की संख्या में इजाफा हो रहा है और माना जा रहा है कि पर्वतारोही वहां के पर्यावरण का कोई लिहाज नहीं रख रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी अब कचरे के ढेर लगने लगे हैं. दरअसल पर्वतारोहण से माउंट एवरेस्ट पर जाने वाले धनी पर्वतारोहियों की संख्या में इजाफा हो रहा है और माना जा रहा है कि पर्वतारोही वहां के पर्यावरण का कोई लिहाज नहीं रख रहे हैं. इसलिए, लिहाजा माउंट एवरेस्ट कचरे के ढेर में तब्दील होता जा रहा है.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, माउंट एवरेस्ट के 8,848 मीटर लंबे मार्ग में पर्वतारोही अपने टेंट, बेकार हो चुके उपकरण, खाली गैस सिलेंडर और यहां तक कि मानवीय अपशिष्ट भी छोड़ आते हैं. 18 बार एवरेस्ट की चढ़ाई करनेवाले पेम्बा दोरजे शेरपा का कहना है, 'यह बहुत बुरा है और आंखों में चुभता है.'

16 साल की उम्र में किया माउंट एवरेस्ट फतह, देखें तस्वीरें

बता दें कि पहाड़ पर टनों की मात्रा में कचरा पड़ा है. एवरेस्ट पर चढ़नेवालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस साल कम से कम 600 लोग अब तक चोटी तक पहुंच चुके हैं. इससे समस्या और भी बिगड़ रही है. इसके साथ ही वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी से पिघल रहे हिमनदों के साथ-साथ ये कचरे भी उभर कर आ रहे हैं.

23 साल में 21 बार एवरेस्ट किया फतह, 22वीं बार बनाएंगे रिकॉर्ड

Advertisement

वहीं कचरा कम करने के प्रयास किए गए हैं. नेपाल ने नियम बनाया था कि पर्वत पर चढ़ने वाली प्रत्येक टीम को करीब ढाई लाख रुपये जमा करने होंगे. जो पर्वतारोही अपने साल कम से कम आठ किलोग्राम कचरा लाएगा, उसे यह राशि वापस कर दी जाएगी.

सागरमाथा प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार साल 2017 में नेपाल के पर्वतारोही ने करीब 25 टन कचरा और 15 टन मानवीय अपशिष्ट नीचे लेकर आए. इस मौसम में इससे भी ज्यादा कचरा नीचे लाया गया लेकिन, यह हर साल वहां जमा होने वाले कचरे का हिस्सा भर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement