Advertisement

MP Board 10th Result: टॉप-3 में 10 छात्र, देखें- लिस्ट

मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल (MBBSE) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. हालांकि इस बार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कुछ खास रहा. इस बार पिछले सालों के मुकाबले 10वीं बोर्ड में ज्यादा विद्यार्थी पास हुए हैं.

MPBSE 10th Topper MPBSE 10th Topper
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल (MBBSE) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. हालांकि इस बार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अच्छा रहा. इस बार पिछले सालों के मुकाबले 10वीं बोर्ड में ज्यादा विद्यार्थी पास हुए हैं. दरअसल पिछले कई सालों से परीक्षा में पास प्रतिशत 60 फीसदी से ऊपर नहीं गया था, लेकिन इस बार 66 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है.

Advertisement

MP Board 12th Result: शिवानी ने किया टॉप, देखें- पूरी लिस्ट

दसवीं कक्षा में पहले स्थान पर विद्यार्थी रहे हैं और उन्होंने बराबर अंक प्राप्त किए हैं. पहले स्थान पर विदिशा की अनामिका साध और शाजापुर के हर्षवर्धन परमान ने कब्जा किया है. वहीं दिव्यांग वर्ग में नेत्रहीन छात्र शाही शेखर प्रकाश ने पहला स्थान किया है. बोर्ड की ओर से जारी की गई लिस्ट में टॉपर्स इस प्रकार हैं-

पहला स्थान- अनामिका साध

पहला स्थान- हर्षवर्धन परमार

दूसरा स्थान- सुभाष प्रसाद पटेल

दूसरा स्थान- राधेश्याम सोहधया

दूसरा स्थान- सन्मय जैन

तीसरा स्थान- चित्वम नायक

तीसरा स्थान- आयुषी शाह

तीसरा स्थान- साक्षी लोधी

तीसरा स्थान- प्रिया शाहू

तीसरा स्थान- पलक गौतम

पिछले साल 10वीं कक्षा में 49.9 फीसदी बच्चे पास हुए थे, जिसमें 51.46 फीसदी लड़कियां और 48.5 छात्र शामिल थे. आपको बता दें, इस साल परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र हुए थे, जिसमें 12वीं बोर्ड परीक्षा के 7 लाख और 10वीं बोर्ड परीक्षा के 11 लाख छात्र शामिल थे.

Advertisement

MP Board: 5 साल में ऐसा रहा रिजल्ट, जानें- इस साल क्या है अनुमान

रिजल्ट आने के बाद ऐसे देखें-

आप आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in के साथ साथ indiaresults.com, examresults.net, results.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...

- सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं.

- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

- मांगी गई जानकारी भरें.

- जानकारी सब्मिट कर अपना रिजल्ट देख लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement