Advertisement

क्या पाकिस्तान को दे देना चाहिए कश्मीर? MPPSC में पूछा गया सवाल, आयोग ने लिया एक्शन

MPPSC की परीक्षा में एक विवादित सवाल पूछा गया था. इस सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. अब आयोग ने पेपर बनाने वाले को डिवार कर दिया है. लिहाजा अब वह MPPSC का कोई भी काम नहीं कर सकेंगे.

MPPSC की परीक्षा में पूछा गया सवाल (फोटो- आजतक) MPPSC की परीक्षा में पूछा गया सवाल (फोटो- आजतक)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • कश्मीर को लेकर पूछा गया विवादित सवाल
  • लोक सेवा आयोग ने पेपर सेटर पर लगाई रोक

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की रविवार को हुई राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए एक सवाल पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, प्रारंभिक परीक्षा के सेट A, B, C और D में कश्मीर पर बयान और तर्क आधारित प्रश्न पूछा गया था कि 'क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को देने का निर्णय लेना चाहिए? छात्रों को इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए तर्क भी दिए गए हैं. 

Advertisement

तर्क 1 : हां, इससे भारत का धन बचेगा।

तर्क 2 : नहीं, ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी मांगें बढ़ जाएंगी. 

उत्तर- ए- तर्क 1 मजबूत है.

बी- तर्क 2 मजबूत है.

सी- तर्क 1 और तर्क 2 दोनों मजबूत हैं.

डी- तर्क 1 और 2 दोनों ही मजबूत नहीं हैं.


विवादित सवाल वायरल होने के बाद बवाल मच गया. विवाद बढ़ता देख लोक सेवा आयोग ने प्रश्नपत्र सेट करने वाले को नोटिस भेजते हुए MPPSC के सभी कामों को करने से रोक लगा दी है. 

आयोग ने प्रश्नपत्र बनाने वाले को नोटिस जारी करते हुए लिखा कि इस सवाल के अवलोकन के बाद संज्ञान में आया है कि प्रश्न विवादास्पद है. इसके साथ ही सवाल तैयार करने के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया. इसे कदाचरण की श्रेणी में मान कर आपको आयोग द्वारा भविष्य के लिए आयोग के सभी कार्यों से डिवार किया जाता है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement