Advertisement

मुकेश अंबानी: ड्रॉपआउट छात्र से देश के सबसे अमीर शख्‍स बनने की कहानी

मुकेश अंबानी के बारे में जितना भी कहा जाए कम है. उन्‍होंने जिस भी चीज को छुआ है, वो सोना बनकर निकली है. आज जानिए उनके बारे में दिलचस्‍प बातें...

मुकेश अंबानी मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी के बारे में जितना कहा जाए कम है. उन्‍होंने सफलता की हर ऊंचाई को छुआ है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी कभी ड्रॉपआउट थे.

जी हां, अपने पिता के व्‍यवसाय को संभालने के लिए उन्‍होंने स्‍टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. दरअसल, मुकेश अंबानी का कैलकुलेशन बहुत अच्‍छा था, इसीलिए उनके पिता धीरूभाई अंबानी चाहते थे कि वे जल्‍द से जल्‍द बिजनेस ज्‍वाइन कर लें.

Advertisement

Jio: हैपी न्यू ईयर के बाद अब प्राइम ऑफर, ये हैं मुकेश अंबानी के बड़े ऐलान

कभी दो कमरे के मकान में रहे हैं मुकेश

बहुत कम लोगों को पता है कि मुकेश अंबानी की शिक्षा मुंबई के अबाय मोरिस्चा स्कूल से हुई है. मुकेश ने केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. 1970 के दशक तक मुकेश अम्बानी का परिवार मुंबई के भुलेश्वर में दो कमरों के मकान में रहता था. मुकेश ने ग्रेजुएशन के बाद एमबीए के लिए स्‍टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, पर ये कोर्स एक साल में ही छोड़ दिया था.

ऐसे शुरू किया काम

मुकेश अंबानी 1981 में रिलायंस ग्रुप में शामिल हुए थे. शुरुआत में उन्‍होंने पॉलिएस्‍टर फाइबर और पेट्रोकेमिकल का काम संभाला. उनके निर्देश में कंपनी ने खूब प्रगति की. फिर मुकेश रुके ही नहीं. उन्‍होंने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को उस मुकाम पर पहुंचाया, जिसका सपना हर उद्यमी देखता है. उनकी बड़ी उपलब्धियों में जामनगर, गुजरात में विश्‍व की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी की स्‍थापना को माना जाता है.

Advertisement

भारत के सबसे अमीर शख्‍स हैं

उन्‍हें भारत के सबसे अमीर शख्‍स के तौर पर जाना जाता है. कई सालों से वे इस पद पर काबिज हैं. उनके पास आज 26 अरब डॉलर की संपत्ति आंकी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement