Advertisement

Nagaland Board 12th Result: 12वीं के नतीजे जारी, 98% छात्र हुए पास

नागालैंड बोर्ड ऑफ एजुकेशन (NBSE)  ने 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं.  जानें- कैसे करें चेक

Nagaland 12th Result प्रतीकात्मक तस्वीर Nagaland 12th Result प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

Nagaland 12th Result 2019: नागालैंड बोर्ड ऑफ एजुकेशन (NBSE)  ने 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. कक्षा 12वीं के परीक्षा में इस साल  98% छात्र हुए पास  हुए हैं. कक्षा 12वीं में आर्ट्स स्ट्रीम के   Imtijungla Pongen ने  94.40% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. कॉमर्स में 96% के साथ सुहाना बेगम ने और साइंस स्ट्रीम में अन्न्या कुमार दास ने  94.6% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. बता दें, जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. बता दें इस साल बारहवीं (HSSLC) की परीक्षा 12 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित किए गए थे.

Advertisement

2018 में इन्होंने किया था टॉप

पिछले साले 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बेनरीथुंग एल जुंगियो ने 91.40 प्रतिशत अंक के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था. कॉमर्स स्ट्रीम में मरीना यशीन ने सर्वाधिक 97.20 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया था. वहीं दूसरे स्थान पर रहीं दृष्ट‍ि रॉय, रेहा दास और शौरमिष्ठा रॉय को 94.40 प्रतिशत अंक मिले थे. तीसरे स्थान पर 93.60 प्रतिशत अंक के साथ सुप्रिया डे रही थीं. साइंस स्ट्रीम में विरिएनो एमिलिया सोलो को 91.60 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान मिला था. दूसरे स्थान पर 91 प्रतिशत अंक के साथ अभिषेक आनंद और 90.20 प्रतिशत अंक के साथ कुणाल गुप्ता रहे थे.

पिछले साल नागालैंड बोर्ड ने 18 मई को दोपहर 12 बजे 10वीं और 12वीं का परिणाम अनाउंस किया था. परीक्षा में शामिल विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर जाकर अपने रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा विद्यार्थी कुछ अन्य वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं रिजल्ट:

examresults.net

indiaresults.com

schools9.com

exametc.com

knowyourresult.com

एसएमएस के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट-

कक्षा-10 के छात्र RESULT NBSE10 ROLL NUMBER लिखकर 5676750 पर भेज दें.

कक्षा-12 के छात्र RESULT NBSE12 ROLL NUMBER लिखकर 560702 पर भेज दें. 

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

स्टेप 1 - 10वीं (HSLC) और 12वीं (HSSLC) का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर जाएं.

स्टेप 2 - होमपेज पर 'HSLC and HSSLC Result 2019' लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 - अपना रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 4 - सब्मिट करें.

स्टेप 5 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्श‍ित होगा.

स्टेप 6 - रिजल्ट डाउनलोड करें और सेव कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement