Advertisement

सेवा के साथ कैश अवॉर्ड पाने का मौका, पीएम नरेंद्र मोदी ने यंगस्टर्स से कहा- अप्लाई कर जुड़ें

अगर आप NCC, NSS या NYKS से जुड़े हैं तो आप प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत जन आंदोलन का हिस्सा बन सकते हैं. आप 10 जून से 31 जुलाई तक चलने वाली स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप का हिस्सा बनिए. ऐसे करें आवेदन.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मानसी मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

अगर आप NCC, NSS या NYKS से जुड़े हैं तो आप प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत जन आंदोलन का हिस्सा बन सकते हैं. आप 10 जून से 31 जुलाई तक चलने वाली स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप का हिस्सा बनिए. ऐसे करें आवेदन.

नेहरू युवा केंद्र संगठन(NYKS), नेशनल सर्विस स्कीम (NSS) और नेशनल क कैडेट कोर (NCC) के लिए देश सेवा के लिए ये बेहतर मौका है. ये सभी कैडेट प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बन सकते हैं. यह इंटर्नशिप 10 जून से शुरू है जो कि 31 जुलाई 2019 तक चलेगी.

Advertisement

इस इंटर्नशिप को करने वाले इंटर्न को स्वच्छ भारत समर इंट‍र्नशिप (SBSI 2019) सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. इसके अलावा डिस्ट्रिक स्टेट और नेशनल लेवल पर कैश अवार्ड भी दिए जाएंगे.

50 घंटे की इंटर्नशिप में ये सीखेंगे

ये इंटर्नशिप 50 घंटे की होगी जिसमें गांवों में क्लीनलीनेस ड्राइव का हिस्सा बनेंगे, इसमें इंटर्न कम्यूनिटी मोबाइलाइजेशन फॉर वेस्ट मैनेजमेंट के जरिये कूड़े का सही तरीकों से निस्तारण भी सीखेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) का ये ट्वीट पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ODF(ओपन डिफेकेशन फ्री) खुले में शौच मुक्त भारत योजना और महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी के मौके पर इस समर इंटनशिप को शुरू किया गया है. इस इंटर्न शिप को पाने के लिए अपने जिले के नेहरू युवा केंद्र संगठन या क्लब के अलावा NSS और NCC की स्थानीय यूनिट से संपर्क कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement