Advertisement

शहीदों के बच्‍चों को मिले परीक्षा से छूट: NCPCR

नेशनल कमीशन ऑफ प्रोटेक्‍शन ऑफ चाइल्‍ड राइट ने सीबीएसई को एक पत्र लिखा है. जिसमें उरी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्‍चों को परीक्षा से छूट दिए जाने की बात कही गई है.

Uri martyrs Uri martyrs

नेशनल कमीशन ऑफ प्रोटेक्‍शन ऑफ चाइल्‍ड राइट ने सीबीएसई को एक पत्र लिखा है. जिसमें उरी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्‍चों को तय परीक्षाओं से छूट दिए जाने की बात कही गई है.

NCPCR ने पत्र में मीडिया में आई उस खबर का भी जिक्र किया है. जिसमें उरी हमले शहीद हुए जवान की तीन बेटियों ने परीक्षा देने का फैसला किया था. पिछले दिनों यह खबर चर्चा में रही, जिसका संज्ञान लेते हुए NCPCR ने यह फैसला किया है.

Advertisement

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के उरी में स्थित सेना के कैंप पर आतंकियों के हमले में शहीद हुए बिहार के जवान सुनील कुमार विद्यार्थी की तीन बेटियों ने उनकी मौत की खबर मिलने के बाद भी अपने स्‍कूल की परीक्षा में शामिल हुई थी.

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसे हालात में परीक्षा देने की हिम्मत कैसे जुटाई तो उनका कहना था 'हमारे पिता हमें बेटों की तरह रखते थे. गांव में अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्होंने हमें शहर में पढ़ाई के लिए रखा था. पापा तो देश के लिए कुर्बान हो गए. हमें भी कहते थे कि हम भी देश के लिए कुछ करें. इसीलिए परीक्षा देने के लिए आए हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement