Advertisement

NEET 2017: आज है परीक्षा, एग्‍जाम हॉल में इन 25 चीजों पर होगी पाबंदी

आज NEET 2017 की परीक्षा है. जानिए इस बार CBSE ने एग्‍जाम हॉल में किन चीजों को ले जाने पर पाबंदी लगाई है.

EXAM EXAM

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE आज पूरे देश में NEET 2017 की परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों को बताया है कि वे आधार कार्ड और एडमिट कार्ड साथ लेकर आएं. यही नहीं, जिन छात्रों के एडमिट कार्ड पर उनकी फोटो ठीक से दिखाई नहीं दे रही है, उन्‍हें बोर्ड ने कहा है कि वे अपने साथ आईडी कार्ड भी रखें.

Advertisement

CBSE की अहम घोषणा, NEET 2017 की परीक्षा को माना जाएगा पहला अटेंप्‍ट

परीक्षा में किसी तरह की धांधली ना हो, इसके लिए बोर्ड ने इस बार कुछ खास दिशानिर्देश जारी किए हैं. आप भी जानिए क्‍या हैं ये-

परीक्षा में इन पर पाबंदी
- एग्‍जामिनेशन सेंटर में स्‍मोकिंग नहीं कर सकेंगे.
- पानी की बोतल, चाय, कॉफी, कोल्‍ड ड्रिंक या स्‍नैक्‍स नहीं ले जा सकेंगे.
- पेन, लिखने के लिए पैड, पेन ड्राइव, रबड़, कैलकुलेटर और पेंसिल बॉक्‍स ले जाने पर मनाही है.

अब केवल 3 बार दे पाएंगे NEET एग्‍जाम!

- मोबाइल फोन, ईयरफोन, हेल्‍थ बैंड, माइक्रोफोन नहीं ले जा सकेंगे.
- बालों में पिन, हेयर बैंड, हेयर बीड नहीं लगा सकेंगे.
- अंगूठी, ईयरिंग, नोज पिन, चेन, हार, पेंडेंट, बैज आदि नहीं पहन सकेंगे.

ऐसे हों कपड़े
CBSE ने कहा है कि इस बार नीट की परीक्षा देने आ रहे छात्र केवल हल्‍के कपड़े पहनें जो हाफ स्‍लीव हों. जिनमें बड़े बटन, बैज, फूल आदि ना बनें हों.

Advertisement

अब 80 नहीं 103 शहरों में होगा NEET 2017: CBSE

ऐसे हों स्‍लीपर
कोई भी छात्र जूते ना पहने. सभी को स्‍लीपर या सैंडल पहनना होगा जो लो हील होना चाहिए.

ज्‍यादा जानकारी के लिए आप cbseneet.nic.in पर जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement