Advertisement

NEET-JEE 2020: सितंबर में होंगे नीट-जेईई एग्जाम, सरकार ने बताईं तारीखें

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जुलाई की तारीखें स्थ‍गित कर दी हैं. अब ये परीक्षाएं सितंबर की इन तारीखें में होंगी, देखें पूरा शेड्यूल.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

JEE मेन/एडवांस और NEET 2020 की परीक्षाएं सितंबर में आयोजित की जाएंगी. JEE Main को 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. JEE (एडवांस) 27 सितंबर को JEE मेन/एडवांस और NEET 2020 की परीक्षाएं सितंबर में आयोजित की जाएंगी.

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को लेकर दी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और हमने जेईई और नीट की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. जेईई-मेंस की परीक्षा एक से छह सितंबर तक होगी, जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

Advertisement

यहां देखें ट्वीट

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा को रद्द कर दिया है. ऐसे में कोरोना काल के बीच JEE और NEET को टालने की मांग उठ रही थी. ट्विटर पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के खिलाफ #RIPNTA ट्रेंड कर रहा था. वहीं छात्रों के सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने NTA को इस मामले पर आज अपना फैसला देने के लिए कहा था.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

पैनल गठन करने को लेकर मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा था कि हालात को देखते हुए और छात्रों और उनके अभिभावकों की अपील के मद्देनजर एक पैनल का गठन किया गया है. इस पैनल में एनटीए के डीजी और दूसरे विशेषज्ञ शामिल हैं. पैनल से कहा गया है कि वह परीक्षा को लेकर वर्तमान स्थिति को देखते हुए समीक्षा करें और अपने सुझाव एचआरडी मंत्रालय को आज जमा करा दें.''

Advertisement

नीट और जेईई के छात्र लगातार प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं. परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए. कोरोना वायरस के कारण इस समय सबसे ज्यादा जरूरी उनकी हेल्थ है. JEE मेन परीक्षा IIT और NIT इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा एक साल में दो बार, जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाती है. बता दें कि NEET UG 2020 परीक्षा पूरे देश में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस साल भी AIIMS और JIPMER NEET UG के माध्यम से अपना एंट्रेंस कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement