
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा है कि मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-2 (NEET) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो गई है.
सीबीएसई ने एक स्टेटमेंट में कहा कि नीट-2 इस साल 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन www.aipmt.nic.in पर जमा किये जा सकते हैं.
सीबीएसई ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार नीट-1 (AIPMT 2016) में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके या शामिल नहीं हो सके अभ्यर्थी भी दूसरे चरण में आवेदन कर सकते हैं. वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जिन्हें डर था कि पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए उनकी तैयारी अच्छी नहीं थी.