Advertisement

NEET-SS एग्‍जाम का शेड्यूल जारी, 10 जून को होगा पेपर

सुपर स्‍पेशियेल्‍टी कोर्सेज के लिए NEET-SS पेपर अगले साल 10 जून को लिया जाएगा. पूरी डिटेल्‍स यहां जानें...

एग्‍जाम एग्‍जाम
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

मेडिकल के जो छात्र पोस्‍ट ग्रेजुएशन के बाद सुपर स्‍पेशियेल्‍टी कोर्स करना चाहते हैं, उनके पास तैयारी के लिए अब 6 माह का समय बचा है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट यानी NEET अगले साल 10 जून को NEET-SS का पेपर लेगा.

क्‍या है NEET-SS
NEET-SS के तहत सुपर स्‍पेशियेल्‍टी कोर्सों की पढ़ाई के लिए DM/MCh/PDCC जैसे कोर्सों में एडमिशन मिलेगा.

कर्नाटक CET 2017: 2 मई से होंगे पेपर

Advertisement

ऐसा होगा टेस्‍ट
यह टेस्‍ट पूरी तरह से कंप्‍यूटर बेस्‍ड होगा. इसमें 200 मल्टिपल च्‍वाइस प्रश्‍न होंगे, जो पोस्‍ट ग्रेजुएट मेडिकल करिकुलम से होंगे.

UP बोर्ड एग्‍जाम 2017 कैंसिल, जल्‍द जारी होगी नई डेटशीट

महत्‍वूपर्ण तथ्‍य
इन कोर्सों में एडमिशन के लिए कोई अन्‍य एग्‍जामिनेशन, राज्‍य स्‍तर पर या किसी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, संस्‍थान द्वारा मान्‍य नहीं होगा. इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्‍ट, 1956 के तहत, जो 2017 से सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्‍पेशियेल्‍टी कोर्सों में एडमिशन के लिए मान्‍य होगा. इसके तहत ही NEET-SS का एग्‍जाम लिया जाएगा और फिर मेरिट बनेगी.

UPSC इंजीनियरिंग एग्‍जाम: e-Admit कार्ड जारी...

किन संस्‍थानों के लिए नही है NEET-SS
ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज AIIMS नई दिल्‍ली, पोस्‍ट ग्रेजुएट इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च PGIMER चंडीगढ़, श्री चित्र तिरुनल इंस्‍टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्‍नोलॉजी SCTIMST तिरुवंतपुरम, नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्‍थ एंड न्‍यूरोसाइंसेज-बंगलुरु और जवाहरलाल इंस्‍टीट्यूट ऑफ पोस्‍टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च-पुडुचेरी इस एग्‍जाम के तहत कवर नही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement