जब चांद पर हमने रखा पहला कदम

आर्मस्ट्रांग अपोलो 11 अंतरिक्षयान में सवार हुए थे जो 20 जुलाई 1969 को चंद्रमा पर उतरा था. उनके साथ एक अन्य अंतरिक्षयात्री एडविन एल्ड्रिन भी थे.

Advertisement
Neil Armstrong Neil Armstrong

आर्मस्ट्रांग अपोलो 11 अंतरिक्षयान में सवार हुए थे जो 20 जुलाई 1969 को चंद्रमा पर उतरा था. उनके साथ एक अन्य अंतरिक्षयात्री एडविन एल्ड्रिन भी थे.

1. उन्‍होंने चंद्रमा की सतह पर 2.5 घंटे बिताए.

2. चंद्रमा तक पहुंचने के लिए उन्‍होंने 3.5 दिन का सफर तय किया.

3. नील आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग चंद्रमा पर जाने वाले पहले शख्‍स थे.

4. 5.3 करोड़ लोगों ने टीवी पर आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग की तस्‍वीर को देखा और सुना.

Advertisement

5. आर्मस्ट्रांग ने चंद्रमा पर अपने पहले कदम को 'मानव जाति की लंबी छलांग' कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement