Advertisement

NIFT का रिजल्ट जारी, लखनऊ की नेहा बनीं टॉपर

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने बैचलर ऑफ डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. लखनऊ की रहने वाली नेहा मिश्रा ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं.

NIFT Entrance Exam Result NIFT Entrance Exam Result
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

देश के प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में लखनऊ की रहने वाली नेहा मिश्रा को पूरे इंडिया में पहला रैंक मिला है. उन्हें 100 में 82.10 मार्क्स मिले हैं.

नेहा के माता-पिता डॉक्टर हैं. उनका सपना है कि फैशन डिजाइनिंग में वो खुद का बिजनेस स्थापित करें. अपनी सफलता का सबसे बड़ा कारण वो अपनी हॉबी को बताती हैं. नेहा ने अपनी हॉबी को ही अपना प्रोफेशन चुना. दरअसल उन्हें ड्रॉइंग में काफी इंटरेस्ट है.

Advertisement

इसके अलावा वो यह भी मानती हैं कि फैशन डिजाइनिंग में आना हो तो सिर्फ आर्ट्स से काम नहीं चलता. असल में यह फील्ड क्रिएटिविटी और नए आइडियाज की मांग करता है. यही नहीं, प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए मैथ्स और इंग्लिश सबजेक्ट में अच्छा होना भी जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement