Advertisement

NSE और BHU एक साथ मिलकर करेंगे डिग्री पाठ्यक्रम शुरू

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने एक साथ मिलकर बी.कॉम (ऑनर्स) (वित्तीय बाजार प्रबंधन) और एमबीए (वित्तीय प्रबंधन) कोर्स शुरू करने का फैसला किया है.

National Stock Exchange National Stock Exchange
स्नेहा/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इसके तहत दो नए पाठ्यक्रम बी.कॉम (ऑनर्स) (वित्तीय बाजार प्रबंधन) और एमबीए (वित्तीय प्रबंधन) शुरू किए जाएंगे.

एनएसई ने एक बयान में कहा कि बीएचयू, एनएसई की साझेदारी में वर्तमान शिक्षा सत्र से डिग्री कार्यक्रम शुरू करेगा. इन पाठ्यक्रमों का मकसद आने वाले सालों में इस व्यापार और क्षेत्र में पेशेवर तौर पर दक्ष प्रबंधकों और उद्यमियों की कमी को पूरा करना है.

Advertisement

एनएसई के व्यापार विकास प्रमुख रवि वाराणसी ने कहा, 'ये पाठ्यक्रम दक्षता की कमी को पूरा करने में मदद करेंगे और युवा पीढ़ी को वित्तीय बाजार में रोमांचक अवसरों के लिए तैयार करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement