Advertisement

नर्सरी एडमिशन: 15 फरवरी को जारी होगी पहली लिस्‍ट

नर्सरी दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्‍ट 15 फरवरी को जारी होगी. मेरिट के साथ वेटिंग लिस्‍ट भी जारी होगी, 31 मार्च तक सीटें खाली रहने तक मेरिट जारी होती रहेंगी.

Nursery admissions Nursery admissions

दिल्ली में नर्सरी दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्‍ट 15 फरवरी को जारी होगी. सामान्य वर्ग की मेरिट स्कूल, तो वहीं ईडब्ल्यूएस वर्ग के बच्चों की सूची शिक्षा निदेशालय जारी करेगा. मेरिट के साथ वेटिंग लिस्‍ट भी जारी होगी. 31 मार्च तक सीटें खाली रहने तक मेरिट जारी होती रहेंगी.

स्कूल संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्कूल नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर चयनित छात्रों की मेरिट जारी करेंगे. मेरिट 100 अंक के फॉमरूले के आधार पर तैयार की जाएगी. अहम बात यह है कि इसमें हर छात्र के नंबर दर्शाए जाएंगे. सामान्य वर्ग में जिनके अंक बराबर होंगे उनके लिए स्कूल लॉटरी की प्रक्रिया अपनाएंगे. उधर, शिक्षा निदेशालय अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन लॉटरी करेगा.

Advertisement

लॉटरी के बाद मेरिट 15 फरवरी को जारी की जाएगी. मेरिट में छात्र के नाम के आगे स्कूल का नाम लिखा होगा. अभिभावक स्लिप डाउनलोड करने के बाद संबंधित स्कूल में स्लिप दिखाकर बच्चे का दाखिला करा सकेंगे. हर सीट और छात्र का ब्योरा निदेशालय स्कूलों को भेजेंगे. साथ ही, जिस बच्चे को सीट नहीं मिलेगी उसका भी ब्योरा स्कूल अभिभावकों को देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement