Advertisement

यूनिस खान के नाम पर है ऐसा रिकार्ड, जो सचिन-कोहली भी नहीं कर पाए

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सफलतम बल्लेबाज यूनिस खान का जन्म 29 नवंबर को 1977 में हुआ था. यूनिस खान पाकिस्तान के सफल बल्लेबाजों में से एक  हैं और उनमें नाम पर विश्व स्तर और पाकिस्तान में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

यूनिस खान यूनिस खान
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सफलतम बल्लेबाज यूनिस खान का जन्म 29 नवंबर को 1977 में हुआ था. यूनिस खान पाकिस्तान के सफल बल्लेबाजों में से एक  हैं और उनमें नाम पर विश्व स्तर और पाकिस्तान में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...

- यूनिस खान 11 देशों में टेस्ट मैच के दौरान शतक लगाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं.

Advertisement

- टेस्ट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम पर है. उन्होंने 10099 रन बनाए हैं और 34 शतक भी मारे हैं.

- मार्च 2010 में PCB ने उन पर बैन लगाया, लेकिन कुछ दिन बाद ही इसे हटा लिया.

गंभीर ने किया है वो कारनामा, जो सचिन-सहवाग भी नहीं कर पाए

- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 17790 रन बनाए हैं और 41 शतक लगाए हैं.

- 2015 में वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने वर्ल्ड कप से संन्यास ले लिया था.

2 उंगली से पुश-अप मारते थे ब्रूस-ली, आधे सेकेंड में करते थे ये काम

- 2009 में उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने अपना पहला टी 20 वर्ल्ड कप जीता, लेकिन 4 महीने बाद ही टीम में विवाद की वजह से यह पद उनसे छीन लिया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement