Advertisement

भीषण गर्मी और तपिश से पटना में बच्चों का बुरा हाल, जिलाधिकारी ने स्कूलों को जारी किया ये आदेश

बिहार की राजधानी पटना में भीषण गर्मी और तपिश से लोगों का बुरा हाल है. इस बीच स्कूली बच्चों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी कर राज्य की राजधानी में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. मसलन, 11.30 बजे से शाम 4 बजे तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक रहेगी.

भीषण गर्मी के बीच स्कूलों को जारी किया गया आदेश भीषण गर्मी के बीच स्कूलों को जारी किया गया आदेश
राजेश कुमार झा
  • पटना,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

पटना में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए सरकारी और निजी प्री स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों और दसवीं तक के स्कूलों का समय भी बदला गया है. पटना के जिलाधिकारी ने इस संबंध में एक एडवाइजरी कर स्कूलों की टाइमिंग 11.30 बजे से 4:00 करने पर बैन लगा दिया है. 

जिलाधिकारी का यह निर्देश 20 अप्रैल से प्रभावी होगा और 30 अप्रैल तक लागू रहेगा. पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पटना दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पटना के सभी विद्यालयों पर यह कानून लागू करने का निर्देश जारी किया है. निर्देश की कॉपी शिक्षा विभाग से संबंधित सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के लिए जारी किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तपती धूप और गर्मी के चलते इस राज्य में समय से पहले घोषित हुईं गर्मियों की छुट्टियां, 22 अप्रैल से बंद होंगे स्कूल

छोटे बच्चों पर गर्मी और तपिश का ज्यादा असर

बताते चलें कि राजधानी पटना सहित कई जिलों में हीटवेव ने आमजन जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. भीषण गर्मी और तपिश का प्रभाव खासतौर पर छोटे-छोटे बच्चों पर देखने को मिल रहा है. यह भी कड़ा निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है कि इस निर्देश का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई भी की जा सकती है. 

जब जिलाधिकारी और शिक्षा सचिव के बीच ठन गई

अब देखना है की शिक्षा विभाग के अधिकारी केके पाठक इस मामले में क्या सज्ञान लेते हैं. इससे पहले जब पटना के जिलाधिकारी ने इसी तरह का आदेश जारी किया था, तब जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग के सचिव के बीच ठन गई थी. हालांकि, इस बारे के आदेश में एक अंतर जरूर है की एनडीए गठबंधन की सरकार है. उस वक्त महागठबंधन की सरकार थी और अब शिक्षा मंत्री भी बदल गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गर्मी के बीच इन राज्यों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, दिल्ली में भी बरसेंगे बादल

बिहार में भीषण गर्मी के लिए अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के 14 जिलों - पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, बांका और खगड़िया - में 18 अप्रैल तक हीटवेव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को राज्य के उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व हिस्सों में 19 अप्रैल तक गर्म मौसम की स्थिति बनी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement