Advertisement

पढ़ाई के मामले में सबसे पिछड़े हैं हिंदू: रिपोर्ट

PEW की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है कि दुनिया के धार्मिक समुदायों में सबसे कम शिक्षित समुदाय हिंदुओं का है. जानिए क्‍या कहती है रिपोर्ट...

SCHOOL SCHOOL
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

अमेरिका के 'फैक्‍ट टैंक' PEW रिसर्च सेंटर ने 'रिलीजन एंड एजुकेशन अराउंड द वर्ल्‍ड एट लार्ज' नाम की एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें कहा गया है कि हिंदुओं में शैक्ष्‍ाणिक प्राप्ति का स्‍तर काफी कम है. दुनिया में किसी भी अन्‍य धार्मिक समूह की तुलना में शिक्षा प्राप्ति के मामले में सबसे पिछड़े हिंदू हैं.

सरकारी, MCD स्‍कूलों से कक्षा 9,11 में सबसे अधिक ड्राॅपआउट: रिपोर्ट

Advertisement

इस सर्वे में 25 साल से अधिक लोगों की राय जानी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि 41 प्रतिशत हिंदू ऐसे हैं, जो औपचारिक तौर पर शिक्षित नही हैं. चौंकाने वाला तथ्‍य यह है कि हर 10 में से 1 के पास माध्‍यमिक स्‍तर से ज्‍यादा पढ़ाई की डिग्री ही नही है.

सरकारी स्‍कूलों में 10 लाख टीचर पद खाली: HRD

जहां तक महिलाओं की बात है तो रिपोर्ट में हिंदू महिलाओं की स्‍कूलिंग का रेट काफी कम बताया गया है. जहां महिलाओं की औसत स्‍कूलिंग 4.2 साल है वहीं पुरुषों में यह दर 6.9 साल है.

स्‍कूली बच्‍चों का ड्रग्‍स लेना चिंता का विषय, जल्‍द रिपोर्ट दे केंद्र: सुप्रीम कोर्ट

बता दें कि सर्वे में शीर्ष स्‍थान पर यहूदी रहे हैं. इस अध्‍ययन में दुनिया के 151 देशों से आंकड़े लिए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement