Advertisement

हाथ-पैर के बिना पैदा हुआ था ये शख्स, आज ऐसे कमा रहा है लाखों रुपये

जानें एक ऐसे शख्स के बारे में जो बिना हाथ-पैर के पैदा हुआ और आज लाखों रुपए कमा रहा है.

photographer achmad zulkarnain photographer achmad zulkarnain
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

आज हम एक ऐसे शख्स की कहानी बताने रहे हैं, जो बिना हाथों के फोटोग्राफी कर लाखों रुपये कमाता है. इंडोनेशिया के Achmad Zulkarnain एक मशहूर फोटोग्राफर हैं. उनका जन्म बिना हाथ-पैर के ही हुआ था. जब उन्होंने फोटोग्राफर बनने के बारे में सोचा, तो उनके रिश्तेदार और दोस्त सब हैरान थे. कई लोगों ने उनका मजाक भी बनाया, लेकिन अच्मड जलकारनेन ने सोच लिया था लोग चाहे कुछ कहे वह जिंदगी में एक ऊंचा मुकाम हासिल करके ही मानेंगे.

Advertisement

इस महिला की बदौलत तैयार हुई सैनिटरी पैड डिस्पोज करने की मशीन, ये है खासियत

नामुमकिन को किया मुमकीन, खोली खुद की कंपनी

फोटोग्राफी अच्मड का पैशन है. इसे सीखने के लिए उन्हें शुरुआत में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. वह जानते हैं कि दुनिया में हर नामुमकिन काम को मुमकीन में बदला जा सकता है. बस जरूरत है थोड़ी मेहनत की. अच्मड ने अपनी जीवन में काफी मुश्किलों का सामना किया है और आज वह अपने बल पर एक कंपनी को चला रहे हैं.

पकौड़े बेचने वाला बना करोड़ों का मालिक, कुछ ऐसी है सफलता की कहानी

ऐसे खिचते हैं फोटो

हाथ न होने की वजह से वह अपने मुंह से कैमरा खोलते हैं और जब फोटो खींचने के लिए अपने हाथों की एक्स्ट्रा स्किन और फेस की स्किन का इस्तेमाल करके फोटो खींचते हैं. अच्मड मॉडल्स से लेकर नेचर की फोटो खींचते हैं. उनकी फोटोग्राफी का हर कोई दीवाना है. फोटोग्राफी के अलावा वह अपनी खींची हुई फोटो को खुद ही एडिट करते हैं. वह एक फोटो के लिए 6000 से लेकर 7000 रुपए लेते हैं.

Advertisement

लाखों में होती है कमाई

अच्मड की कंपनी का नाम DZOEL है. जहां पहले वह फोटोग्राफी में उनकी कमाई हजारों में होती थी वहीं अब वह लाखों रुपये कमाते हैं.

खेती के लिए छोड़ दी इंजीनियरिंग, ऐसे शुरू किया खुद का बिजनेस

आज अच्मड की गिनती सफल फोटोग्राफर में होती है. लेकिन अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए वह कहते हैं कि 'मैं हमेशा से ही एक फोटोग्राफर बनना चाहता था, लेकिन लोग मेरी कला को समझने की बजाय मुझे सिर्फ विकलांग ही समझते थे'. मैं चाहता था कि कोई मुझे विकलांग समझकर मुझ पर दया ना करें. वहीं कहते हैं अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा आपके मन में है तो आप दुनिया में कुछ भी हासिल कर सकते हैं. आज वह यूनिक क्रिएटिविटी से लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement