Advertisement

जानें- कौन हैं हसमुद्दीन और पूर्णा, जिन्हें पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने तेलंगाना की एक रैली में पर्वतारोही पूर्णा मालावत और मुक्केबाज हसमुद्दीन मोहम्मद का जिक्र किया. आइए जानते हैं इन युवा शक्ति के बारे में...

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
मोहित पारीक
  • निजामाबाद,
  • 27 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया. इस रैली में भाषण की शुरुआत में उन्होंने निजामाबाद के रहने वाली दो युवा शक्ति पूर्णा मालावत और हसमुद्दीन मोहम्मद को याद किया. आइए जानते हैं कौन हैं वो दोनों शख्स जिन्हें रैली के मंच से बधाई दी.

पीएम मोदी ने इन दोनों युवा की तारीफ करते हुए बधाई दी और देश का नाम ऊंचा करने के लिए शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्हें युवाशक्ति की पहचान, न्यू इंडिया की पहचान बताया. बता दें कि पूर्णा मालावत एक आदिवासी लड़की हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में एवरेस्ट फतह कर लिया था. वहीं मुक्केबाज मोहम्मद हसमुद्दीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था.

Advertisement

पूर्णा मालावत तेरह बरस की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की पर्वतारोही है. पूर्णा 10 जून 2000 को अब के तेलंगाना के 'निजामाबाद' जिले के 'पकल' गांव में पैदा हुई थीं. जिस वक्त पूर्णा माउंट एवरेस्ट चढीं, उनकी उम्र 13 साल 11 महीने थी. इसके पहले वो और उनके साथ 6 बच्चे 17 हजार फुट ऊंचे माउंट रेनॉक पर भी चढ़ चुके थे. अब उनके जीवन पर 'पूर्णा' फिल्म भी बन रही है.

निजामाबाद के रहने वाले हसुमुद्दीन मोहम्मद तेलंगाना के पहले बॉक्सर हैं, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीता है. बता दें कि उन्होंने इस साल गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 56 किलो कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement