Advertisement

JNU को मिलेगा बेस्ट यूनिवर्सिटी का अवॉर्ड

विवादों और अपनी उपलब्ध‍ियों के दम पर हमेशा चर्चा में रहने वाले जेएनयू को राष्ट्रपति द्वारा बेस्ट यूनिवर्सिटी का अवॉर्ड मिलने वाला है. जानिये क्या है पूरी खबर...

जेएनयू को बेस्ट यूनिवर्सिटी का अवॉर्ड जेएनयू को बेस्ट यूनिवर्सिटी का अवॉर्ड
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) को इस साल 'विसिटर्स अवॉर्ड' से नवाजा जाएगा. देश की सबसे अच्छी केन्द्रीय यूनिवर्सिटी होने की दौड़ में इस बार जेएनयू पहले स्थान पर आई है.

JNU प्रोफेसर निवेदिता मेनन पर राष्ट्रविरोधी टिप्पणी का आरोप, जोधपुर में मामला दर्ज

इस अवॉर्ड के लिए देश की 9 केन्द्रीय यूनिवर्सिटीज के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी, जिसमें जेएनयू ने बाजी मार ली है.

Advertisement

देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी JNU के कुलपति एम जगदीश कुमार को यह अवॉर्ड 6 मार्च को देंगे.

जेएनयू के निलंबित छात्रों ने प्रोफेसरों को स्कूल में दाखिल होने से रोका

बता दें कि कुछ समय पहले संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी पर जेएनयू के छात्रों के विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई भाजपा नेताओं ने जेएनयू को आतंकवाद का एजेंट बताया था.

JNU में एक साल में दूसरे चीफ प्रॉक्टर का इस्तीफा, क्या ये है वजह?

क्या है विजिटर्स अवॉर्ड
देश में विभि‍न्न विश्वविद्यालयों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के क्रम में साल 2015 में इसकी शुरुआत की गई थी.

कब दिया जाएगा यह अवॉर्ड
देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 6 मार्च को बेस्ट यूनिवर्सिटी का अवॉर्ड जेएनयू के वाइस-चांसलर एम. जगदीश कुमार को देंगे.

Advertisement

कितनी यूनिवर्सिटी थीं दौड़ में शामिल
बेस्ट यूनिवर्सिटी की इस दौड़ में जेएनयू के अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्ल‍िम विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय समेत देश की नौ प्रमुख विश्वविद्यालयों ने इस श्रेणी के लिए आवेदन किया था.

JNU: जीएसकैश कमिटी के लिए नहीं हुआ चुनाव

किस आधार पर होता है बेस्ट यूनिवर्सिटी का चयन
छात्र-शि‍क्षक अनुपात, अनुसंधान उत्पादन, यूनिवर्सिटी रैंकिंग और पेटेंट आदि के आधार पर बेस्ट यूनिवर्सिटी का चयन किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement