Advertisement

पेरेंट्स का आरोप, एनुअल चार्जेज ना देने पर बच्‍चों को स्‍कूल से निकाला

प्रेसिडियम स्कूल, इंदिरापुरम के खिलाफ अभिभावक सड़कों पर उतर आए हैं. इनका कहना है कि स्कूल ने मनमानी करते हुए इनके बच्चों का नाम स्कूल से काट दिया है.

इस स्‍कूल पर हैं आरोप इस स्‍कूल पर हैं आरोप

प्रेसिडियम स्कूल, इंदिरापुरम के खिलाफ अभिभावक सड़कों पर उतर आए हैं. इनका कहना है कि स्कूल ने मनमानी करते हुए इनके बच्चों का नाम स्कूल से काट दिया है.

पेरेंट्स का आरोप है कि स्कूल मनमाने तरीके से एनुअली डेवलेपमेंट चार्ज की मांग कर रहा है. इसे ना देने वाले कई अभिभावकों के बच्चों के नाम बिना पूर्व सूचना के काट दिए गए हैं.

Advertisement

इस स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ने वाले आरुष त्रिवेदी की मां सीमा बताती हैं, 'हमसे एनुअली चार्ज के नाम पर 48,000 रुपए की मांग की गई है. जब हमने देने से मना किया तो अचानक एक दिन मेरे बच्चे को लेने स्कूल की कैब आनी बंद हो गई. मैंने स्कूल आकर बात की तो उन्होंने बताया कि बच्चे का नाम 21 अगस्त को काट दिया गया है. हैरानी इस बात की है कि हमने सितंबर तक की फीस पहले ही भर दी है.'

आरुष की तरह और भी कई बच्चें हैं जिनके साथ स्कूल ने इसी तरह की कार्रवाई की है. स्कूल से संपर्क नहीं हो पाया है पर पेरेंट्स ने इसे मुद्दे पर अब खामोश ना बैठने का मन बनाया है.

सभी पेरेंट्स मिलकर स्कूल के सामने धरना कर रहे हैं. उनकी मांग है कि बच्चों को फिर स्कूल आने दिया जाए. जो टीसी उन्‍हें इश्‍यू किया गया है वो वापस लिया जाए. कुछ अभिभावकों ने बताया कि वे इस मामले को लेकर गाजियाबाद एसएसपी ऑफिस भी गए हैं. हालांकि मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज कराने में ये सफल नहीं हो सके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement