Advertisement

पिता बीनता है कचरा, बेटा अब करेगा एम्स में डॉक्टरी की पढ़ाई

कचरा बीनने वाले के बेटे का कमाल, ऐसे लिया एम्स में एडमिशन...

आशाराम चौधरी आशाराम चौधरी
प्रियंका शर्मा/हेमेंद्र शर्मा
  • देवास,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

सफलता सुविधाओं और संसाधनों की मोहताज नहीं होती. आज हम एक ऐसे लड़के की कहानी बताने जा रहे हैं जो एक पन्नी बीनने वाले का बेटा है पर अब एम्स में डॉक्टरी की पढ़ाई करेगा. 

बता दें, दो महीने पहले आयोजित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) की प्रतिष्ठित चयन परीक्षा में उन्होंने साढ़े 4 लाख परीक्षार्थियों के बीच 707वीं और ओबीसी श्रेणी में 2 लाख विद्यार्थियों के बीच 141वीं रैंक हासिल की है.

Advertisement

उन्होंने जोधपुर के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन ले लिया है और डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. वह 23 जुलाई को एमबीबीएस की पहली क्लास करेंगे. देवास से लगभग 40 किलोमीटर दूर विजयागंज मंडी में रणजीत चौधरी और ममता बाई के घर वर्ष 2000 में जन्मे आशाराम ने बचपन से ही अपने घर में गरीबी को करीब से देखा है.

IIT पास ये दो छात्र छत पर सब्जियां उगाकर कर रहे हैं मोटी कमाई

वहीं घर के नाम पर चौधरी परिवार के पास घास-फूस का एक झोपड़ी है. पिता पन्नियां बीनकर और खाली बोतलें जमाकर घर का खर्च चलाते हैं. कभी-कभी खेतों में काम भी करना पड़ता है. उनके पास जमीन के नाम पर छोटा सा टुकड़ा तक नहीं है. वे कहते हैं कि जायदाद तो उनका हीरे जैसा बेटा आशाराम ही है. मां गृहिणी है. एक छोटा भाई है जो नवोदय विद्यालय में 12 की पढ़ाई कर रहा है.

Advertisement

सरकारी स्कूल से हुई शिक्षा....

परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैं ऐसे में आशाराम की पढ़ाई गांव के पास ही सरकारी स्कूल में हुई. चौथी कक्षा में दतोत्तर के मॉडल स्कूल में दाखिला लिया. आशाराम बताते हैं बचपन से पढ़ाई में कोई कोताही नहीं बरती छठी में जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर में पहुंच गए.

टेंट में रहा, भूखे पेट सोया, गोलगप्पे बेचे, अब U-19 में हुआ सिलेक्ट

यहां दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद दक्षिणा फाउंडेशन पुणे की प्रवेश परीक्षा दी. आशाराम चुने गए और 11वीं-12वीं की परीक्षा उन्होंने यहीं से अच्छे अंकों के साथ पास की. साथ मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी भी करते रहे. इसी साल मई में आशाराम ने परीक्षा दी जिसमें एम्स में वे चुन लिए गए. किसी समय बीपीएल कार्ड के लिए रिश्वत मांगी तो तत्कालीन एडीएम ने मदद की थी.

आशाराम अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा शिक्षकों और देवास के तत्कालीन एडीएम डॉ. कैलाश बुंदेला को देते हैं. वे बताते हैं- मुझे पता था कि पैसे मेरे पास नहीं है इसलिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर ही मैं आगे पढ़ पाऊंगा. मुझे बीपीएल कार्ड बनवाना था लेकिन रिश्वत मांगी गई. मैंने ADM डॉ.  कैलाश बुंदेला को परेशानी बताई.

ऑफिस टाइम पर पहुंचने के लिए 7 घंटे चला ये शख्स, बॉस ने दी कार

Advertisement

उन्होंने मदद की और कार्ड बन गया. इसके बाद ही पुणे की परीक्षा के लिए पात्र हुआ और दाखिला लिया. जब एम्स में एडमिशन हुआ तो एडीएम सर ने भी शुभकामनाएं दी. आशाराम कहते हैं कि एम्स से एमबीबीएस करने का मेरा सपना पूरा होने जा रहा है. मैं एक अच्छा डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं

और भी कई तमगे आशाराम के खाते में........

आशाराम का इसी साल नीट में चयन हुआ है. वे किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में रिसर्च साइंटिस्ट भी चुने जा चुके हैं. जर्मनी के सिल्वर जोन फाउंडेशन संस्थान में भी उनका चयन हो चुका है, जिसमें 332वीं इंटरनेशनल रैंक उन्हें हासिल हुई.  पुद्दुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोग्रेसिव मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक मिली

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement