Advertisement

विमानन सेवा से अरबों रुपये कमाते हैं राहुल भाटिया

विमानन कारोबारी राहुल भाटिया इंडिया टुडे के ऊंचे और असरदार लोगों की सूची में 17वें स्थान पर हैं. उनकी कंपनी इंडिगो बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से सबसे बड़ी विमान सेवा है.

Rahul Bhatia Rahul Bhatia
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

विमानन कारोबारी राहुल भाटिया इंडिया टुडे के ऊंचे और असरदार लोगों की सूची में 17वें स्थान पर हैं. उनकी कंपनी इंडिगो बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से सबसे बड़ी विमान सेवा है.

जानें क्‍या हैं वजह:
क्योंकि
बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से इंडिगो सबसे बड़ी विमान सेवा है जिसका दिसंबर 2015 में 73.2 फीसदी बाजार पर कब्जा था और 3,018 करोड़ रु. का उसका आइपीओ बीते तीन साल का सबसे बड़ा आइपीओ रहा जिसे 3.63 गुना ज्यादा खरीदा गया.

Advertisement

क्योंकि पिछले साल इस कंपनी ने 1,304 करोड़ रु. का रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया.

क्योंकि यह एयरलाइन एयरबस के नए सिंगल आइल प्लेन ए320 नियो की शुरुआती ग्राहक रही; हर दो सेकंड पर इंडिगो का एक विमान उड़ान भरता है और रोजाना 700 विमान उड़ान भरते हैं.

सत्ता में पैठ अक्सर नॉर्थ ब्लॉक में देखे जाते हैं; हाल ही में नागरिक विमानन नीति के मसौदे पर सरकार को अदालत में खींचने की धमकी दी थी, क्योंकि इनका और अन्य निजी एयरलाइनों का आरोप है कि यह नीति दो नई कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाली है.

जीवन संगिनी के सरोकार उनकी पत्नी रोहिणी भाटिया गृहिणी हैं. एक बार इनके पति ने कहा था कि इनके जन्मदिन पर ही उन्होंने एयरलाइन सेवा की शुरुआत की थी. वे चमक-दमक से दूर रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement