
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेडिकल की पढ़ाई की लिए करवाई जाने वाली परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट यानी नीट के परीक्षार्थियों के डाटा लीक होने के मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने जांच की मांग करते हुए परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की चेयरपर्सन को एक पत्र लिखा है. उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश देने और ऐसे कदम उठाने की मांग की है, जिससे भविष्य में घटना न दोहराई जाए.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि नीट की परीक्षा देने वाले दो लाख से ज्यादा छात्रों का डेटा कई वेबसाइट्स पर उपलब्ध है. उन्होंने लिखा, 'मैं यह खबर सुनकर हैरान हूं कि कैसे देशभर के छात्रों का डाटा वेबसाइट्स तक पहुंच गया. कैसे छात्रों की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ किया गया है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले में जांच के आदेश दिए जाएं. साथ ही ऐसे कदम उठाए जाएं, जिससे भविष्य में कभी ऐसा ना हो पाए.'
JEE, NEET, NET में नया पैटर्न, हर परीक्षार्थी को मिलेगा अलग पेपर!
बता दें कि 2018 में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) में शामिल होने वाले लाखों आवेदकों के फोन नंबर, ईमेल आईडी और पते ऑनलाइन उपलब्ध होने की खबरें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इन सभी का डेटा लीक कर दिया गया है और कुछ पैसे देकर यह डेटा बेचा भी जा रहा है.
NEET पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, छात्रों को हुआ ये नुकसान
देश भर में नीट में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिया जाता है. इंडिया टुडे की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम की जांच में सामने आया है कि नीट में नीचे रैंक हासिल करने वाले छात्रों से मोटा डोनेशन वसूलने के बाद उनके लिए सीटों को पहले से ही ब्लॉक कर दिया जाता है.