Advertisement

आज है राजस्थान का बर्थडे, जानिये 10 अनोखी और दिलचस्प बातें...

हमने रेगिस्तान में फूल खिलते नहीं देखे, पर महकता राजस्थान जरूर देखा है. राजस्थान आज ही बना था म्हारा देस... जानिये राजस्थान के बारे में दिलचस्प बातें...

राजस्थान राजस्थान

राजस्थान को आज ही के दिन अलग राज्य का दर्जा दिया गया था. जानिये राजस्थान के बारे में कुछ रोचक और दिलचस्प बातें...

1. साल 1949 में 30 मार्च के दिन राजस्थान वजूद में आया था. कुल 22 रियासतों को मिलाकर एक राज्य बनाया गया था.

2. क्षेत्रफल के लिहाज से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है. हीरा लाल शास्त्री राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री थे.

Advertisement

जानिये कौन थी भारतीय सिनेमा की पहली नायिका, जिसके 4 मिनट के किसिंग सीन ने चौंकाया...

3. इसकी राजधानी जयपुर को महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने बताया था, जो देश का पहला सुनियोजित शहर है.

4. राजस्थान में मौजूद चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, रणथंभौर, गारांव, आमेर और जैसलमेर के किले को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया जा चुका है.

World Theatre Day: आज भी दिल्ली की हवाओं में 'सांस' लेता है थिएटर

5. बीते 68 वर्षों में राजस्थान की आबादी में तेजी से इजाफा हुआ है. साल 1951 में जहां इसकी आबादी 1.59 करोड़ थी, वहीं साल 2017 में अब इसकी आबादी 7.47 करोड़ तक पहुंच चुकी है.

6. राजस्थान का करीब-करीब हर शहर का अपना ही एक रंग है. मसलन जयपुर गुलाबी, उदयपुर सफेद, जोधपुर ब्लू और झलावर पर्पल.

7. आम धारणा है कि राजस्थान में हर तरफ रेत है. पर वास्तव में राजस्थान के कुछ हिस्सों में तो रेत दिखता भी नहीं है.

Advertisement

एक ऐसी सिंगर जो गाने से ज्यादा अपने स्टाइल से है 'फेमस'

8. राजस्थान के कुछ हिस्सों में आपको यह लगेगा कि धरती और आसमां बहुत जल्दी-जल्दी रंग बदल रहे हैं, मानो कोई पेंटर बार-बार रंग फेक रहा हो.

9. राजस्थान की सड़कों पर इंसानों से ज्यादा गाय, हाथी और ऊंट नजर आते हैं.

ये है वो जिससे 'मौत' को भी है खौफ, जानिए अंडरटेकर के बारे में...

10. बारिश में यहां घर का कोई एक बंदा छत पर खड़ा मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement