Advertisement

राजस्‍थान: स्कूलों में नहीं पढ़ाई जाएंगी विदेशी लेखकों की रचनाएं

राजस्‍थान के स्‍कूलों में अब बच्‍चे अंग्रेजी के मशहूर लेखकों की रचनाएं नहीं पढ़ सकेंगे. इसकी वजह हाल ही में सरकार की ओर से 8वीं क्‍लास की किताबों से जॉन कीट्स, थॉमस हार्डी, विलियम ब्‍लैक जैसे लेखकों को हटाना है.

Thomas Hardy - John Keats Thomas Hardy - John Keats

राजस्‍थान के स्‍कूलों में अब बच्‍चे अंग्रेजी के मशहूर लेखकों की रचनाएं नहीं पढ़ सकेंगे. इसकी वजह हाल ही में सरकार की ओर से 8वीं क्‍लास की किताबों से जॉन कीट्स, थॉमस हार्डी, विलियम ब्‍लैक जैसे लेखकों को हटाना है.

इन मशहूर कवियों की रचनाओं की जगह अब कई हिंदी लेखकों को जगह दी गई है. हार्डी की 'वेन आई सेट आउट फॉर लॉयनेस', इलियट की 'मकैविटी: द मिस्‍ट्री' जैसी रचनाओं की जगह 'माई फर्स्‍ट विजिट टू बैंक', 'द ब्रेव लेडी ऑफ राजस्‍थान' को जगह दी गई है. कई किताबों से उर्दू के शब्‍दों को भी चैप्‍टर से हटाया गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि इसके पहले राजस्थान सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने दुनिया के बड़े नेताओं में से एक नेल्सन मंडेला का चैप्टर किताब से हटाकर 'ट्राइबल्स इन राजस्थान' को पढ़ाए जाने का फैसला किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement