Advertisement

#Rakshabandhan: कहीं समुद्र में डालते हैं नारियल तो कहीं बदलते हैं जनेऊ

राखी का मतलब केवल पवित्र धागा ही नहीं है, देश के कई हिस्‍सों में इस दिन को अलग-अलग नामों से सेलिब्रेट किया जाता है.

Rakshabandhan Rakshabandhan
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

राखी देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है. ये ऐसा त्‍योहार है जो भाई-बहन के रिश्‍ते को और मजबूत बना देता है. पर राखी का मतलब केवल पवित्र धागा ही नहीं है, देश के कई हिस्‍सों में इस दिन को अलग-अलग नामों से सेलिब्रेट किया जाता है. आप भी जानिए इन परंपराओं को...

नराली पूर्णिमा

महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में राखी को नराली पूर्णिमा कहा जाता है. नराली शब्द मराठी से है और नराली को नारियल कहा जाता है. इस दिन नारियल को समुद्र देवता को भेंट करते हैं. समुद्र देवता को नारियल चढ़ाने के कारण ही इसे नराली पूर्णिमा कहा जाता है.

Advertisement

... जब 72 साल पहले बसा-बसाया हीरोशिमा हुआ शमशान घाट में तब्दील

जानोपुन्यु

उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके में रक्षाबंधन को जानोपुन्यु कहा जाता है. इस दिन लोग अपने जनेऊ बदलते हैं. जनेऊ का मतलब एक पवित्र धागा है, जो यहां के लोग पहनते हैं.

गमहा पूर्णिमा

उड़ीसा में राखी को गमहा पूर्णिमा कहते हैं. इस दिन लोग घर की गायों और बैलों को सजाते हैं और एक खास तरह की डिश बनाते हैं. इस डिश को मीठा और पीठा कहा जाता है. फिर इसे दोस्तों-रिश्तेदारों को बांटते हैं. इस दिन राधा-कृष्ण की प्रतिमा को झूले पर बैठाकर झूलन यात्रा निकाली जाती है.

#FriendshipDay: जानें दोस्ती के इतिहास के बारे में जिसका कोई मजहब नहीं होता

पवित्रोपन

गुजरात के कुछ हिस्सों में राखी को पवित्रोपन के नाम से जाना जाता है. इस दिन यहां भगवान शिव की पूजा की जाती है.

Advertisement

कजरी पूर्णिमा

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में इसे कजरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. ये दिन महिलाओं और किसानों के नाम समर्पित दिन होता है.

अगर ना होती ये लाइट तो कैसे झेल पाते ट्रैफिक

झूलन पूर्णिमा

पश्चिम बंगाल में रक्षाबंधन को झूलन पूर्णिमा कहते हैं. इस दिन भगवान कृष्ण-राधा की पूजा की जाती है. तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, गोवा, कोंकण और उड़ीसा में भी लोग राखी को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन लोग एक तरह के पवित्र धागे को बदलते हैं और तरह-तरह के पवित्र पकवान बनाते और खाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement