Advertisement

जिस शख्स ने दुनिया को दक्षिणी ध्रुव दिया...

दुनिया तो दक्षिणी ध्रुव से रूबरू कराने वाले शख्स का नाम रोआल्ड एमंडसन था और यह शख्स साल 1872 में 16 जुलाई के रोज ही पैदा हुआ था...

Roald Amundsen Roald Amundsen
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

वैसे तो हमारी धरती पर हमेशा से ही उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव विद्यमान रहे हैं लेकिन इसे पूरी दुनिया के सामने लाने का श्रेय रोआल्ड एमंडसन को जाता है. वे साल 1872 में 16 जुलाई के रोज ही पैदा हुए थे.

1. साल 1897-99 के बीच उन्होंने अपनी जिंदगी के पहले ट्रैक की खोज की. इसे बेल्जियम अंटार्कटिक अभियान के नाम से जाना गया.

Advertisement

2. एमंडसन 1909 में उत्तरी ध्रुव खोजना चाहते थे लेकिन फ्रेडिक कुक और रॉबर्ट पेअरी के पहले पहुंचने पर अपनी राह बदल दी.

3. आर्कटिक में एक बचाव मिशन पर निकले एमंडसन उड़ान के दौरान 18 जून 1928 को टीम के साथ लापता हो गए.

4. साल 1925 में नॉर्थ पोल की खोज में उनका हवाई जहाज क्षतिग्रस्त हो गया और हवाई पट्टी बनाने में उन्हें 3 हफ्ते लग गए. इस दौरान उन्होंने हर रोज सिर्फ 400 ग्राम खाना खाया.

4. 14 दिसंबर 1911 में दक्षिणी ध्रुव पर जीत हासिल करने से पहले वे दो बार असफल प्रयास कर चुके थे.

5. वे कहते थे कि एडवेंचर कुछ नहीं सिर्फ बुरी तैयारी का नतीजा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement