Advertisement

RPSC Exam Dates: जारी हुआ एग्जाम कैलेंडर, जानें- कब-कब होंगी परीक्षाएं

RPSC Calender 2019 आरपीएससी ने आरएएस आरटीएस समेत कई परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने संस्थान की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आरपीएससी  ने अपना वार्षिक कैलेंडर (RPSC Calender) जारी करते हुए RAS समेत कई परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है. आयोग की ओर से जारी की गई तारीखों में इस साल होने वाली सभी परीक्षाएं शामिल है. आरपीएससी ने आरएएस-आरटीएस कंबाइंड मुख्य परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है, जिसका आयोजन 25 और 26 जून को किया जाना है.

Advertisement

इसके अलावा आयोग की ओर से टीचर एग्जाम, लेक्चरार एग्जाम, लेक्चरार स्कूल, स्टेट इंजीनियरिंग कंपेटेटिव एग्जाम, एसीएफ, रेंज ऑफिसर ग्रेड-1 एग्जाम आदि की तारीख भी जारी कर दी है. आरपीएससी के नए टाइम टेबल के अनुसार जानते हैं किस परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा...

- आरएएस-आरटीए मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 और 26 जून को होगा.

- सीनियर टीचर- स्पेशल एजुकेशन एग्जाम 2018 का आयोजन 3 जुलाई 2019 से 5 जुलाई 2019 को होगा.

- लेक्चरार-स्कूल एग्जाम का आयोजन 15-07-2019 से 19-07-2019 और 22-07-2019 से 25-07-2019 तक होगा.

- फिजियोथैरेपिस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट 2018 का आयोजन 30-07-2019 को होगा.

- लेक्चरार स्कूल (संस्कृत विभाग) का आयोजन 6-08-2019 से 09-08-2019 को होगा.

- स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज मुख्य परीक्षा का आयोजन 19-08-2019 से 23-08-2019 को होगा.

- एसीएफ और रेंज ऑफिसर ग्रेड-1 परीक्षा का आयोजन 28-08-2019 से 31-08-2019 को होगा.

Advertisement

आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा की है. साथ ही इसमें हर परीक्षा के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. हर नोटिफिकेशन में परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई है.  वहीं दूसरी ओर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों को अच्छी खबर दी है.

भंवर सिंह भाटी का कहना है कि प्रदेश की कॉलेजों में करीब 2000 शिक्षक पद खाली हैं और जल्द ही इन खाली पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि करीब 2000 पद 252 सरकारी कॉलेजों में खाली है और आरपीएससी की ओर से भी टीचर पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement