Advertisement

सैनिक स्कूल: लड़कियों के लिए दाखिले फिर से शुरू, देखें- प्रोसेस

सैनिक स्कूल में लड़कियों के दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को फिर से ओपन कर दिया गया है. जानें- कैसे भरना है फॉर्म और कैसे होगा परीक्षा का पैटर्न

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

  • सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए फॉर्म ओपन
  • 5 जनवरी, 2020 को होगा परीक्षा का आयोजन

सैनिक स्कूल सोसायटी ने लड़कियों के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2019) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को फिर से ओपन कर दिया गया है. पंजीकरण प्रक्रिया जो पहले 23 सितंबर, 2019 को बंद थी, अब फिर से खोल दी गई है. वेबसाइट पर एक अपडेट के अनुसार, केवल लड़की उम्मीदवार अब 26 नवंबर से 6 दिसंबर, 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट sainikschooladmission.in पर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी. जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट  20 मार्च 2020 तक जारी की जाएगी.  यह परीक्षा देशभर के 26 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 से 9 में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है.

Sainik School AISSEE 2019: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sainikschooladmission.in पर जाएं.

स्टेप 2- होम पेज ओपन कर , ‘Application form’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब मांगी गई जानकारियां भरें.

स्टेप 4- फीस भरें और सबमिट करें.

स्टेप 5- चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं.

कितनी है फीस

सामान्य श्रेणी और रक्षा श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये और एससी / एसटी उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन फीस देनी होगी,

सैनिक स्कूल AISSEE 2019: परीक्षा पैटर्न

Advertisement

कक्षा 6 की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए, पेपर में 125 प्रश्न होंगे और 300 अंक होंगे. कक्षा 9 के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए, पेपर में 400 अंक होंगे और इसमें 150 प्रश्न होंगे.

आपको बता दें, इससे पहले, केवल लड़कों को सैनिक स्कूलों में प्रवेश लेने की अनुमति थी. रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने 2017 के बाद से लड़कियों को इन स्कूलों में प्रवेश लेने की अनुमति देने की अनुमति दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement