Advertisement

दिल्ली-NCR में सर्दी का सितम जारी, गाजियाबाद में बदला स्कूल खुलने का टाइम

कई क्षेत्रों में कोहरे से विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि जगह-जगह एक्सिडेंट हो रहे हैं. इस सभी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिले के सभी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है.

प्रशासन के फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिली है (File Photo) प्रशासन के फैसले से छात्रों को बड़ी राहत मिली है (File Photo)
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली-एनसीआर इन दिनों कोहरे की चपेट में है. कई क्षेत्रों में कोहरे से विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि जगह-जगह एक्सिडेंट हो रहे हैं. इस सभी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिले के सभी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. जिसके बाद 21 दिसंबर से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे.

Advertisement

गाजियाबाद जिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी बेसिक, माध्यमिक विद्यालय, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालय और परिषदीय विद्यालय के समय में बदलाव किया गया है. 21 दिसंबर से सभी स्कूल सुबह 9 बजे खोले जाएंगे. प्रशासन के इस फैसले से छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से अचानक बढ़ी सर्दी के कारण छात्रों को सुबह ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ रहा था.

नोएडा में रात में बस सेवा बंद

वहीं कोहरे के कारण सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने भी नोएडा बस डिपो से रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक बस सेवाओं का संचालन बंद कर दिया है. रात्रि सेवा की बसों का ऑनलाइन रिजर्वेशन भी एक महीने के लिए बंद किया गया है. 

Advertisement

पंजाब में भी बदला स्कूलों का टाइम

पंजाब में भी कोहरे के चलते स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को घोषणा की कि कोहरे के कारण राज्य के सभी स्कूल 21 दिसंबर से 21 जनवरी तक सुबह 10 बजे खुलेंगे. उन्होंने कहा कि स्कूलों के बंद होने का समय यथावत रहेगा. वर्तमान में स्कूल सुबह 9 बजे शुरू खुलकर और दोपहर 3 बजे बंद होते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement