Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश- फीस बकाया होने पर स्कूल नहीं रोक सकते TC

फीस बकाया होने पर स्टूडेंट्स की TC नहीं रोक सकते स्कूल: दिल्‍ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश...

दिल्ली उच्च न्यायालय दिल्ली उच्च न्यायालय
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया है कि फीस बकाया होने की स्थिति में स्कूल किसी छात्र के स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) को नहीं रोक सकते हैं. न्यायाधीश डी. एन. पटेल की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने गुरुवार को एक पत्र का संज्ञान लेते हुए यह आदेश पारित किया.  

पत्र में कार्तिक और प्रियांश के मामले का उल्लेख था.  दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में उनके वर्तमान स्कूल ने करीब एक लाख रुपये की फीस बकाया होने के कारण स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने से मना कर दिया था जिस वजह से  वह दोनों दूसरे स्कूल में प्रवेश नहीं ले पा रहे थे .

Advertisement

पत्र को जनहित याचिका में परिवर्तित करने के पश्चात न्यायालय ने निजी स्कूल को एक सप्ताह के अंदर नौ वर्षीय कार्तिक (कक्षा तीन) और पांच वर्षीय प्रियांश (प्री-प्राइमरी) के माता-पिता को स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया है.

न्यायालय के सहयोग के लिए न्यायालय मित्र के रूप में नियुक्त अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने तर्क दिया कि दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम, 1973 के नियम 167 के तहत, एक स्कूल फीस के बकाया होने पर अपने रजिस्टर से छात्र का नाम हटा सकता है, लेकिन इसे मुद्दा बनाकर वह छात्र के स्थानांतरण प्रमाण पत्र को नहीं रोक सकता.  

बहस खत्म होने के बाद न्यायालय ने कहा कि दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम के तहत, एक निजी स्कूल के पास बकाया फीस का भुगतान न करने पर छात्र का टीसी रोकने कोई अधिकार नहीं है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement