Advertisement

रिसर्च लैब्‍स के पितामह हैं शांति स्‍वरूप भटनागर

भारत के जाने-माने वैज्ञानिक और केमिस्‍ट्री के प्रोफेसर सर शांति स्‍वरूप भटनागर का आज जन्‍मदिन है. काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्‍ट्र‍ियल रीसर्च (SCIR) के पहले महानिदेशक शांति स्‍वरूप के बारे में जानिये कई और महत्‍वपूर्ण बातें...  

शांति स्‍वरूप भटनागर शांति स्‍वरूप भटनागर
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

देश के जाने-माने वैज्ञानिक और शिक्षक शांति स्‍वरूप भटनागर का जन्‍म साल 1894 में 21 फरवरी को हुआ था. शांति स्‍वरूप भटनागर के बारे में जानिये महत्‍वपूर्ण बातें...

19 साल तक केमिस्‍ट्री के प्रोफेसर रह चुके हैं शांति स्‍वरूप भटनागर.

अंतरराष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस: हर बोली, हर भाषा को सलाम

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्‍ट्र‍ियल रिसर्च के पहले महानिदेशक बने थे.

आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि केमिस्‍ट्री के प्रोफेसर और विज्ञान की दुनिया में रमे रहने वाले शांति स्‍वरूप कवि और अभिनेता भी थे. उन्‍होंने करामाती नाम की उर्दू नाटक की किताब भी लिखी है.

Advertisement

जानिये कौन थे भारत का आखिरी अंग्रेज अफसर

शांति स्‍वरूप ने बनारस हिन्‍दू यूनिवर्सिटी में काम किया और उसी दौरान कुलगीत लिखा, जो यूनिवर्सिटी का प्रमुख गीत बन गया.

के एन माथुर के साथ मिलकर मैग्‍नेटिक चीजों को नापने में इस्‍तेमाल किए जाने वाले भटनागर-माथुर मैग्‍नेटिक इंटरफेयरेंस बैलेंस का आविष्‍कार किया.

जानिए महात्मा गांधी की लाइफ की 8 खास बातें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement