Advertisement

शिक्षा की गुणवत्‍ता को लेकर गंभीर हुई सरकार, बुलाई बैठक

शिक्षा की गुणवत्ता एवं इसके विभिन्न आयामों पर विचार-विमर्श करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने सोमवार को मंत्रियों एवं सचिवों की एक बैठ‍क बुलाई है.

Smriti Irani,  Minister of Human Resource Development Smriti Irani, Minister of Human Resource Development

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सोमवार को राज्यों के शिक्षा मंत्रियों एवं सचिवों की बैठक बुलाई है. इसमें शिक्षक एवं शिक्षण की गुणवत्ता एवं शिक्षण शिक्षा के विभिन्न आयामों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. स्मृति ईरानी बैठक की अध्यक्षता करेंगी.

बैठक में शिक्षकों की गुणवत्ता सुधारने के लिए कुछ अहम फैसले होने की भी उम्मीद है . ईरानी ने बैठक में भाग लेने के लिए राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को पत्र लिखा है, जबकि मंत्रलय के संयुक्त सचिव की तरफ से शिक्षा सचिवों को अलग से पत्र लिखे गए हैं.

Advertisement

सरकार का मानना है कि इस क्षेत्र में अब तक के प्रयासों का अपेक्षित परिणाम नहीं मिला है और काफी कुछ किया जाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement