Advertisement

प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ब्लड रिलेशन के ये सवाल?

प्रतियोगी परीक्षाओं में ब्लड रिलेशन के सवाल काफी पूछे जाते हैं. इसके लिए आपको इन सवालों की प्रेक्टिस करना आवश्यक है, इसलिए आज हम आपको पांच सवालों के बारे में बता रहे हैं, जिससे कि आप इसकी तैयारी कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

प्रतियोगी परीक्षाओं में ब्लड रिलेशन के सवाल काफी पूछे जाते हैं. इसके लिए आपको इन सवालों की प्रेक्टिस करना आवश्यक है, इसलिए आज हम आपको पांच सवालों के बारे में बता रहे हैं, जिससे कि आप इसकी तैयारी कर सकते हैं.

1. P,Q का भाई है. M,Q की बहन है. T,P का भाई है और Q किस प्रकार T से संबंधित है?

Advertisement

A- भाई

B- बहन

C- भाई या बहन

D- मां

उत्तर- D

2- X कहता है Y से, अगर मैं तुम्हारे पिता का बेटा हूं, तुम मेरे भाई नहीं हो. X, Y से कैसे संबंधित है.

A- बहन

B- पुत्र

C- पुत्री

D- पिता

उत्तर- A

इस प्रेक्टिस पेपर से जानिए, कितनी हुई है प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी?

3- एक महिला की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए सीता ने कहा कि उसके बेटे के पिता मेरी मां के इकलौते दामाद है. तो सीता का इस महिला से क्या रिश्ता होगा.

A- बहन

B- मां

C- कजन

D- इनमें से कोई नहीं

उत्तर- D

4- राहुल की फोटो की तरफ इशारा करते हुए विजय ने कहा कि उसकी बहन का पिता मेरी पत्नी की मां का पति है. इसमें विजय और राहुल का क्या रिश्ता है-

Advertisement

A- भाई

B- जीजा-साला

C- अंकल

D- पिता- बेटा

उत्तर- B

प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं ये 25 सवाल, दे पाएंगे जवाब

5- एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए सचिन ने कहा कि वो मेरे पिता की बहन के पुत्र की ग्रैंडमदर है. इस तस्वीर की महिला और सचिन से क्या रिश्ता है?

A- मां

B- आंटी

C- कजन

D- ग्रैंडमदर

उत्तर- D

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement