Advertisement

SSC CGL: आने वाला है रिजल्‍ट, ऐसे देखें नतीजे...

SSC CGL टायर 1 का रिजल्‍ट आज आ गया है. इस परीक्षा के एग्‍जाम इसी साल 27 अगस्‍त  से शुरू हुए थे और 11 सितंबर तक चले थे.

SSC CGL 2016 RESULT SSC CGL 2016 RESULT
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन यानी SSC, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्‍जामिनेशन 2016 टायर 1 का रिजल्‍ट आज जारी कर दिया गया है. पिछले माह 14 अक्‍टूबर को SSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कहा था कि 8 नवंबर को वे रिजल्‍ट जारी कर सकते हैं.

गौरतलब है कि SSC CGL 2016 एग्‍जाम देश के 96 श्‍ाहरों में 415 एग्‍जाम सेंटर पर आयोजित किया गया था. इस साल इस एग्‍जाम में 38 लाख छात्रों ने आवेदन किया था जिनमें से 14.99 लाख छात्रों ने एग्‍जाम दिया.

Advertisement

इसके बाद SSC CGL टायर 2 एग्‍जाम अब नवंबर 30 से 2 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. जिसका फाइनल रिजल्‍ट अगले साल अप्रैल माह के अंत तक घोषित किया जाएगा.

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

  • SSC की वेबसाइट पर जाएं. फिर रिजल्‍ट सेक्‍शन देखें.
  • SSC CGL एग्‍जाम एडमिट कार्ड की डिटेल्‍स जैसे रजिस्‍ट्रेशन नंबर, जन्‍मतिथि आदि दर्ज करें.
  • सबमिट करते ही आपके नाम के साथ पूरा रिजल्‍ट शो होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement