Advertisement

स्टूडेंट्स और पेरेटेंस का आरोप, CBSE 12वीं बोर्ड गणित का पेपर 12 घंटे पहले धनबाद और रांची में लीक

रांची और धनबाद के स्टूडेंट्स और पेरेंट्स का कहना है कि 14 मार्च को आयोजित हुई गणित परीक्षा का सवाल और जवाब 12 घंटे पहले ही व्हाट्सएप्प पर आ गया था.

Students and parents claim CBSE Maths Paper leaked Students and parents claim CBSE Maths Paper leaked
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं बोर्ड के गणित परीक्षा पर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब रांची और धनबाद के पेरेंट्स और स्टूडेंट्स का कहना है कि यहां गणित का पेपर परीक्षा से 12 घंटे पहले लीक हो गया था.

उनका कहना है कि सोमवार को आयोजित की गई गणित परीक्षा के सवाल रविवार को ही रात में व्हाट्सएप के माध्यम से सर्कुलेट होने लगे थे. इसके अलावा पैरेंट्स का यह भी आरोप है कि दलाल सोमवार को परीक्षा केंद्रों के नजदीक सवाल और जवाब भी बेचने लगे थे.

Advertisement

वहीं, इस बारे में सीबीएसई अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने दिए गए सबूतों की जांच की है. उनमें ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया है जिसके आधार पर यह कहा जाए कि पेपर लीक हुए थे. लीक किए गए पेपर से सिर्फ दो ही सवाल ऑरिजनल पेपर में थे इसलिए बोर्ड इसे पेपर लीक नहीं मानती है.

बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि ढेरो सैंपल पेपर बाजार में उपबल्ध होते हैं और उसके कुछ सवाल ऑरिजनल पेपर में भी आते हैं. सीबीएसई की वेबसाइट पर भी कई सैंपल पेपर उपलब्ध हैं. वहीं, पेरेंट्स का कहना है कि लीक हुए पेपर में से 14 सवाल ऑरिजनल पेपर में पूछ गए हैं.

वहीं, गणित पेपर के बारे में स्टूडेंट्स और पेरेंट्स यह भी कह रहे हैं कि पेपर में काफी कठिन सवाल पूछे गए थे. उनकी मांग है कि गणित की परीक्षा दोबारा होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement