
दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ECA) श्रेणी में आवेदन अब डीयू की वेबसाइट से होगा. इस श्रेणी में आवेदन के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है.
अब ऑनलाइन फॉर्म से सभी कॉलेजों में एक ही साथ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. पिछले साल तक हर कॉलेज अपने स्तर पर आवेदन कराता था. अब यह व्यवस्था खत्म हो गई है.
शुक्रवार को ओपन डेज का तीसरा दिन था. ओपन डेज के दूसरे दिन सबसे ज्यादा सवाल ईसीए श्रेणी से संबंधित पूछे गए थे. इस बार भी सभी कॉलेजों में ट्रायल होंगे, हर कॉलेज अपनी तिथि भी घोषित करेंगे लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि तिथियां आपस में न टकराएं. नॉर्थ कैंपस में शनिवार को दो जगह ओपन डेज के सत्र आयोजित हो रहे हैं.