Advertisement

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कट ऑफ की जगह शुरू किया जा सकता है कॉमन एंट्रेस टेस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय जैसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ऊंची कट ऑफ लिस्ट से छात्रों को कुछ हद तक राहत मिल सकत है सूत्रों ने बताया कि मानव संसाध‍न विकास मंत्रालय केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कट ऑफ की बजाय कॉमन एंट्रेस टेस्ट के जरिए एडमिशन देने पर की योजना है.

दिल्ली यून‍िवर्सिटी में 100 फीसदी तक जाती है कट ऑफ दिल्ली यून‍िवर्सिटी में 100 फीसदी तक जाती है कट ऑफ
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय जैसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ऊंची कट ऑफ लिस्ट से छात्रों को कुछ हद तक राहत मिल सकत है सूत्रों ने बताया कि मानव संसाध‍न विकास मंत्रालय केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कट ऑफ की बजाय कॉमन एंट्रेस टेस्ट के जरिए एडमिशन देने पर की योजना है.

एचआरडी मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया एडमिशन के इए नए सिस्टम का फॉर्मेट तैयार करने के लिए जल्द ही विशेषज्ञों की टीम काम करना शुरू कर देगी. नई व्यवस्था के बाद 99 फीसदी और 80 फीसदी मार्क्स हासिल करने वाले छात्र एक ही प्लेटफॉर्म पर होंगे और उन्हें एडमिशन के लिए एक साथ एंट्रेस टेस्ट देने का मौका मिलेगा.

Advertisement

100 फीसदी तक जाती है DU की कट ऑफ
केंद्र सरकार कट ऑफ को लेकर कॉलेजों की मनमानी खत्म करना चाहती है. अगर इस बार को छोड़ दें तो पिछले तीन सालों से दिल्ली यूनिवर्सिटी की कट ऑफ 100 फीसदी का आंकड़ा छू रही थी. हालांकि इस साल एक कोर्स को छोड़कर सभी कोर्सेज और कॉलेजों में पहली कट ऑफ 98.75 फीसदी तक गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement