Advertisement

न्‍यूक्लियर लॉ, सायबर लॉ, मीडिया लॉ और एनवायरमेंटल लॉ में बनाएं करियर

अगर आप कानून की पढ़ाई कर रहे हैं और आपको इसमें बेहतर करियर बनाना है तो देशभर में इसमें नए कोर्सों की स्टडी के लिए कई नई-नई ब्रांच खुल रही हैं.

college students college students
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

अगर आप कानून की पढ़ाई कर रहे हैं और आपको इसमें बेहतर करियर बनाना है तो देशभर में इसमें नए कोर्सों के स्टडी के लिए कई नई-नई ब्रांच खुल रही हैं.

कानून समाज से काफी गहराई से जुड़ा होता है. लॉ सब्जेक्टस में आप सिर्फ टेक्स्टबुक पढ़कर सब कुछ नहीं सीख सकते. प्रैक्टिकल एक्सपोजर और एक्सपीरिेएंस भी उतना ही महत्वपूर्ण है.

Advertisement

आधुनिक जमाने में लॉयर्स सिर्फ कोर्टरूम तक ही सीमित नहीं हैं. देश भर में बैंक से लेकर मीडिया तक लॉयर्स की बड़े पैमाने पर मांग हो रही है. बदलते जमाने के साथ लॉ के क्षेत्र में भी कई नए फील्ड शामिल हो गए हैं. इंटरनेट के विस्फोट के साथ ही इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स और साइबर लॉ सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. यह समय स्पेशलाइजेशन का है और इसी में करियर के बेहतर विकल्प भी मौजूद हैं.

कुछ कोर्स जो लॉ के क्षेत्र में नए हैं:

न्यूक्लियर लॉ: इस क्षेत्र में न्यूक्लियर साइंस के शांतिपूर्ण उपयोगों के बारे में बताया जाता है. इसमें इससे संबंधित कानूनों को पढ़ाया जाता है. दुनिया भर में न्यूक्लियर लॉ की स्टडी करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है क्योंकि राजनैतिक अस्थिरता की वजह से यह मामला काफी उलझा हुआ है. इस क्षेत्र में लॉयर बनने के लिए काफी मेहनत की जरूरत है.

Advertisement

कहां से करें इसकी पढ़ाई?
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंस
एमिटि यूनिवर्सिटी
सिम्बायोसिस लॉ स्कूल

साइबर लॉ: ऑनलाइलन घटित हो रहे अपराधों और इसके कानून उल्लंघन से निपटने के बारे में पढ़ाया जाता है. दिल्ली लॉ की स्टूडेंट श्रीति गुरुवारा कहती हैं, ' इस समय स्पेशलाइजेशन के लिहाज से इंटरनेट लॉ वास्तव में काफी रोचक क्षेत्र है. दूसरे कानूनों के विपरित ऐसे मामलों के लिए केस बनाना कठिन है, जो ऑनलाइन घटित हो रहे क्योंकि इनमें पहचान वर्चुअल होती है. इसलिए आज के साइबर लॉयर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि वर्चुअल माहौल में होने वाले अपराध और कानून के उल्लंघन से कैसे निपटें.'

कहां से करें इसकी पढ़ाई?
सिम्बायोसिस लॉ स्कूल
इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट

एनवायर्नमेंटल लॉ: इसमें मानवीय गतिविधियों जो एनवायर्नमेंट से जुड़ी होती है, उसकी पढ़ाई करवायी जाती है, इस क्षेत्र में विभिन्न कंपनियां अपने यहां एनवायर्नमेंट लॉयरों को नौकरी देती हैं.

कहां से करें इसकी पढ़ाई?
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट
महात्मा ज्योति राव फूले यूनिवर्सिटी

इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ: लीगल सिस्टम में प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए कुछ कानून हैं, उसे ही इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ में पढ़ाया जाता है.

कहां से करें इसकी पढ़ाई?
राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी मैनेजमेंट
आइआइटी खड़गपुर, पश्चिम बंगाल

मीडिया लॉ: इसमें टेलीकम्यूनिकेशन, डीफेमेशन, कॉपीराइट, प्राइवेसी, फ्रीडम ऑफ इंफोर्मेशन इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल की जाती है.
कहां से करें इसकी पढ़ाई?
एनएएलएसआर, हैदाराबाद
कलकता यूनिवर्सिटी
एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement