Advertisement

आंचल ने ऐसे किया भारत का नाम रोशन, मोदी ने भी की थी तारीफ

हिमाचल प्रदेश की आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में इंटरनेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता में मेडल जीता है और यह मेडल हासिल करने वाली वो पहली भारतीय हैं. 21 साल की आंचल ने 'अल्पाइन एडर-3200 कप' टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता है.

फोटो साभार- ट्विटर अकाउंट फोटो साभार- ट्विटर अकाउंट
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

हिमाचल प्रदेश की आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में इंटरनेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता में मेडल जीता है और यह मेडल हासिल करने वाली वो पहली भारतीय हैं. 21 साल की आंचल ने 'अल्पाइन एडर-3200 कप' टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता है. ये टूर्नामेंट तुर्की में अंतरराष्ट्रीय स्की फेडरेशन की ओर से आयोजित किया गया था. आंचल की इस कामयाबी के बाद पीएम मोदी समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पिता रोशन ठाकर ने कभी पीएम मोदी को पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग दी थी. बताया जा रहा है कि उनके पिता ने करीब 20 साल पहले ये काम किया था और मोदी को पैराग्लाइिंग का शौक भी था. मोदी ने कहा कि इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बहुत खूब अंचल ठाकुर स्कीइंग में अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतने के लिए! तुर्की में आयोजित एफआईएस अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में आपकी ऐतिहासिक उपलब्धि से संपूर्ण राष्ट्र उल्लासित है. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं'

8 साल का है निहाल, ये काम करके कमाता है लाखों रुपये

रोशन ठाकुर ने बीबीसी को बातचीत में बताया कि भारत में इस खेल के प्रति जागरूकता की कमी है. यहां लोगों को स्कीइंग भी कहना नहीं आता. लोग मुझसे कहते हैं कि तुम स्काइ करती हो? मुझे पहले दो मिनट तो सही नाम बताने में ही लग जाते हैं. आंचल के पिता रोशन ठाकुर खुद भी स्कीइंग में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं और विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव हैं.

Advertisement

हिमाचल की गीता वर्मा बनीं WHO की कैलेंडर गर्ल, मुख्यमंत्री ने की तारीफ

उन्होंने अपने दोनों बच्चों को इस खेल में आने के लिए प्रोत्साहित किया. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी बेटी के मेडल लाने के बाद शायद भारत में विंटर खेलों पर ध्यान दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement