Advertisement

भारतीय टीम से क्रिकेट खेलेगा सिराज, पिता हैं ड्राइवर

मोहम्मद सिराज को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है. सीरीज की किस्‍मत तब बदल गई थी, जब उन्‍हें इसी साल IPL में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित पारीक
  • ,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

मोहम्मद सिराज को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है. सीरीज की किस्‍मत तब बदल गई थी, जब उन्‍हें इसी साल IPL में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था.

ऑटो ड्राइवर के बेटे सिराज हैदराबाद के रहने वाले हैं. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा था, 'मेरे पिता ने बहुत मेहनत की है. वे ऑटो चलाते थे पर कभी आर्थिक स्थिति का मुझे अंदाजा नहीं होने दिया. अब मैं हैदराबाद में उनके लिए एक घर खरीदना चाहता हूं. इस नीलामी के बाद से ही मोहम्मद सिराज की जिंदगी बिल्कुल बदल गई थी.

Advertisement

ओलंपिक में आ सकता है पोल डांस, इस डांसर की मेहनत से हुआ संभव

वे मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगे और तभी से उनके भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का अंदाजा लगाया जा रहा था. वह 23 साल के हैं. उनका जन्‍म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में हुआ था. सिराज के पिता का नाम है मोहम्‍मद गौस और मां का शबाना बेगम. आईपीएल 10 के ऑक्शन में मोहम्मद सिराज चौथे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे थे.

उन्होंने बताया जब उन्‍होंने पहली बार क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था तो उनके मामा ने उन्‍हें 500 रुपए दिए थे. वह बोलर हैं और राइड हैंड बैट्समैन भी हैं. खेल में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्‍हें टी 20 सिरीज के लिए चुना गया है. बता दें मोहम्‍मद सिराज ने 2015-16 रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से खेला था. इसके अगले साल 2016-17 में वे हाइयेस्‍ट विकेट टेकर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement