Advertisement

समन्यु ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत पर की चढ़ाई, उम्र है 7 साल

हैदराबाद के रहने वाले समन्यु पोथुराजु ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसके बारे में बहुत कम लोग सोच पाते हैं. पोथुराजु ने अफ्रीका की सबसे ऊंची पहाड़ी माउंट किलिमंजारों को फतह किया है.

फोटो साभार- ANI फोटो साभार- ANI
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

हैदराबाद के रहने वाले समन्यु पोथुराजु ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसके बारे में बहुत कम लोग सोच पाते हैं. पोथुराजु ने अफ्रीका की सबसे ऊंची पहाड़ी माउंट किलिमंजारों को फतह किया है. खास बात ये है कि पोथुराजु अभी महज 7 साल के हैं और उन्होंने इतनी कम उम्र में ही यह कारनामा कर दिखाया है. बता दें कि यह पर्वत ठंड और बर्फीली बारिश के लिए जाना जाता है और यहां पर्वतारोहण करना काफी मुश्किल है.

Advertisement

जहां पोथुराजु ने चढ़ाई की है, वो चोटी समुद्र तल से 5,895 मीटर ऊंची है और समन्यु ने बीते 2 अप्रैल को यह मुकाम हासिल किया है. समन्यु को इस कारनामे के बाद दुनियाभर में सराहा जा रहा है. समन्यु ने इस कामयाबी के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब मैंने चढ़ाई शुरू की तो बारिश हो रही थी और रास्ता पत्थरों से भरा हुआ था. मैं डरा हुआ था और मेरे पैरों में तेज दर्द हो रहा था, लेकिन इसके बावजूद मैंने बाकी की चढ़ाई पूरी की.

21 की उम्र में खो दी थी आंखों की रोशनी, इस तरह पढ़ाई कर बने जज   

उन्होंने ये भी कहा कि कि मुझे बर्फ पसंद है और इसलिए मैंने किलिमंजारो चुना. समन्यु अफ्रीका की इस चोटी पर जाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही हैं. इस सफर में उने साथ उनकी मां लवन्या भी थीं और यह सफर पूरा करने में उन्हें पांच दिन लगे थे और वो अब अन्य चोटियों पर भी चढ़ाई करना चाहते हैं.

Advertisement

कैंपस प्लेसमेंट में महाराष्ट्र के इस छात्र को मिला 60 लाख का सैलरी पैकेज

बता दें कि समन्यु पोथुराजु इससे पहले माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप की पिछले साल सितंबर में चढ़ाई कर चुका है. इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने अमेरिका के मोनंटना कैनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, इससे पहले कैनी ने 2284 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था, जबकि पोथुराजु ने यह सफर 2281 की उम्र में ही पूरा कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement