Advertisement

हाथ नहीं, पैरों से पेंटिंग बनाकर बनाई पहचान

आपने कई सफल लोगों के बारे में पढ़ा और सुना होगा. पर क्या आपने किसी ऐसे व्यक्त‍ि के बारे में पढ़ा है, जिसने हाथों के बिना ही नाम रौशन किया हो...

शीला शर्मा शीला शर्मा
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

यूं ही नहीं कहते कि हौसलों में उड़ान हो तो पंख की जरूरत नहीं पड़ती. शीला शर्मा का नाम ऐसे ही उदाहरणों में शामिल है.

शीला शर्मा पेशे से पेंटर हैं. पर वो अपने हाथों से पेंटिंग नहीं बनातीं, बल्क‍ि अपने पैरों से पेंटिंग बनाती हैं.

क्रिकेट छूटा पर जिंदगी को ही क्रिकेट ग्राउंड बना डाला

दरअसल, एक ट्रेन हादसे ने शीला के दोनों हाथ और पैर की तीन उंगलियां छीन लिया. इस दुर्घटना में शीला की मां का देहांत भी हो गया.

Advertisement

पढ़ाई में भी अव्‍वल हैं दंगल गर्ल जायरा वसीम

पर शीला ने हार नहीं मानी और पैरों से पेंटिंग बनाने की प्रैक्ट‍िस करती रहीं.

'मेमोरी गर्ल' प्रेरणा से सीखिए चुटकियों में याद करना...

आज शीला दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु और मुंबई में पेंटिंग एग्जीविशन लगा चुकी हैं.

उन्हें लोग फुट पेंटर के नाम से जानते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement