Advertisement

तेरिया ने जो सपना देखा, उसे सच कर दिखाया

14 साल की उम्र में नेपाल की तेरिय़ा मगर 'झलक दिखला जा' 9 की विनर बन गई हैं. उन्होंने फिनाले में सलमान युसुफ खान और शांतनु माहेश्वरी को हराया है.

तेरिया मगर तेरिया मगर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:50 AM IST

'झलक दिखला जा' की विनर तेरिया ने दिखा दिया है कि सपनों में जान हो तो उन्हें मंजिल मिल ही जाती है. आप भी जानें तेरिया के बारे में...

डीपीएस स्टूडेंट ने बनाया ये खास ऐप, सीधे करें करोबारियों से बात

नेपाल की रहने वाली 14 साल की तेरिया ने डांस रियेलिटी शो 'झलक दिखला जा' जीतकर सबके दिल में अपनी खास जगह बना ली है.

Advertisement

'मेमोरी गर्ल' प्रेरणा से सीखिए चुटकियों में याद करना...

डांस उनका जुनून है
तेरिया का जुनून है डांस करना. वे इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री थीं. मगर उन्होंने अपने डांस से पूरे देश का दिल जीत लिया.

इनसे लेती हैं प्रेरणा
तेरिया को सोनाक्षी सिन्हा खूब पसंद हैं. एक साधारण परिवार में जन्मी तेरिया हमेशा ही अपनी मां के लिए कुछ करना चाहती हैं. सोनाक्षी के बारे में वो कहती हैं, 'वो बहुत खूबसूरत हैं. मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं.'

ICAI CA की टॉपर इति का कोई सानी नहीं...

सपने बड़े देखने चाहिए
तेरिया कहती हैं कि सपने हमेशा बड़े देखने चाहिए तभी वे पूरे होते हैं. वे अब बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement