Advertisement

अभी और पढ़ना चाहती हैं सनी लियोन, कर रही हैं US से ये कोर्स...

पोर्न जैसी इंडस्ट्री से निकलकर आज बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकीं सनी लियोन अब भी पढ़ना चाहती हैं...

sunny leone sunny leone
वंदना भारती
  • ,
  • 13 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

आज हम सनी लियोन को पोर्न स्टार सनी लियोन ना कहकर बॉलीवुड की हीरोइन सनी लियोन कहेंगे. क्योंकि अपनी मेहनत के दम पर सनी ने बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बना ली है.

जिस इंडस्ट्री से निकलकर वह आज जहां खड़ी हैं, वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. आपको जानकर हैरानी हो पर ये सच है कि सनी पढ़ाई में काफी काफी अच्छी थीं, और वह ये बखूबी जानती थीं कि अगर आगे सफल होना है तो सीखना कभी बंद नहीं करना होगा. भले ही वह ऐसी इंटस्ट्री से आई हैं, जहां पहुंचने के लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में हमेशा एजुकेशन को सम्मान दिया.

Advertisement

जानते हैं उनकी एजुकेशन के बारें में

आम स्कूल में की पढ़ाई
सनी उर्फ करनजीत कौर वोहरा का जन्‍म सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था. उनकी स्कूल की पढ़ाई किसी पब्लिक स्कूल में ना होकर एक आम आम कैथलिक स्कूल में हुई. स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई की. उन्होंने 1999 में हाई स्कूल से डिग्री हासिल की और कॉलेज में एडमिशन लिया.

ये 10 बातें जानकर आप भी करेंगे सनी लियोन का सम्मान

जब हिन्दी भाषा की ली क्लास
बिग-बॉस के 5वें सीजन के बाद बदला सनी लियोनी कि जिंदगी में बदलाव आया. जिसके बाद वे पोर्न इंडस्ट्री को पूरी तरह छोड़ बॉलीवुड की तरफ आ गईं. लेकिन बॉलीवुड में अपने पैर जमाना उनके लिए लोहे के चने चबाने जैसा था.

ऐसा कलाकार जिसने न्यूड तस्वीर बनाकर भी बनाई हर घर में जगह

Advertisement

वह ये बखूबी जानती थीं कि उनकी हिंदी ठीक नहीं है और बॉलीवुड में टिकने के लिए हिंदी भाषा में जबान का साफ होना बेहद जरूरी है. जब महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म जिस्म-2 में काम करने का ऑफर दिया तभी से वह हिंदी सीखने के लिए ट्यूशन ले रही थीं.

अब इस कोर्स की क्लास लेंगी सनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी लियोनी अब एक बार फिर पढ़ाई की ओर रुख कर रही हैं. उन्होंने अमेरिका के लॉस एंजिलिस में स्क्रिप्ट राइटिंग और एडिटिंग के कोर्स में अपना नाम एनरोल कराया है.

...जब करियर बीच में छोड़ 'सेक्सी संन्यासी' बन गए थे विनोद खन्ना

हालांकि सनी को बॉलीवुड में 5 साल से ऊपर हो गए हैं. ऐसे में वह अब फिल्मों की बारीकियों को और अच्छी तरह से जानने और समझने के लिए पढ़ाई करना चाहती हैं. ताकि वह फिल्मों में खुद को साबित कर सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement