Advertisement

UPPSC की मेंस परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार, 18 जून को होगी परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट ने यूपीपीएससी की मेंस परीक्षा पर रोक लगाने से किया इनकार....

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने आज 18 जून को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की मेंस परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ये साफ है कि परीक्षा अब 18 जून को ही होगी. वहीं इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने मेंस परीक्षा की आंसर शीट के पुनर्मूल्यांकन के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को भी खारिज कर दिया है.

Advertisement

बता दें, न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की अवकाशकालीन पीठ ने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ यूपीपीएससी की अपील को स्वीकार कर लिया गया है. इसी के साथ पीठ ने उन छात्रों की अर्जियों को खारिज कर दिया जिनमें मेंस परीक्षा पर रोक लगाने की मांग की गई थी और कहा गया था कि यूपीपीएससी ने हाई कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया.

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने, प्रमोशन के लिए 2021 से PhD जरूरी, जावड़ेकर का ऐलान

पीठ ने कहा, ‘‘हम यूपीपीएससी की अपील को मंजूर करते हैं और हाई कोर्ट के आदेश को खारिज करते हैं. आपको बता दें, यूपीपीएससी प्रिलिमिनरी परीक्षा 2017 में हुई थी. मेंस परीक्षा की तारीख पहले 18 मई थी लेकिन आंसर शीट के पुनर्मूल्यांकन के हाई कोर्ट के आदेश की वजह से परीक्षा 18 जून के लिए फिर से आयोजित होगी.

Advertisement

राजस्थान के स्कूलों में साधु-संत देंगे प्रवचन, कांग्रेस ने बताया BJP की चाल

जानें क्या था मामला

छात्रों की प्रिलिमिनरी परीक्षा में कुछ प्रश्नों के उत्तर गलत होने के आरोपों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुनर्मूल्यांकन के आदेश दिये थे.  जिसके खिलाफ यूपीपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को पलट दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement