Advertisement

DU की गलती, सुषमा स्वराज के नाम के आगे लिखा सुश्री, लोगों ने दी सीख

 दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज से ये तस्वीर साझा की है. तस्वीर पर लोगों ने दी क्या सीख, पढ़ें...

डीयू ने साझा की थी ये पोस्ट डीयू ने साझा की थी ये पोस्ट
मानसी मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

पूर्व विदेश मंत्री और BJP की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पूरा देश उनके गम में डूबा है, हर कोई उन्हें अंतिम विदाई दे रहा है. इस वक्त राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हो रहा है.

इसी बीच कुछ घंटे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज से ये तस्वीर साझा की है. श्रद्धांजलि के लिए साझा की गई इस तस्वीर में सुषमा स्वराज के नाम के आगे श्रीमती के बजाय सुश्री लिखा हुआ था. बता दें, सुश्री का संबोधन अविवाहित महिलाओं के लिए होता है. उनके नाम के साथ सुश्री लिखा देखकर वहां लोग श्रद्धांजलि के साथ साथ डीयू की गलती बताने लगे. देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी जहां दाखिले के लिए हाई कट ऑफ रहती है.

Advertisement

यहां एक यूजर आशुतोष सिंह ने लिखा है कि देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी जहां दाखिले के लिए हाई कट ऑफ रहती है. यहां देश के टॉपर भी एडमिशन लेने का सपना देखते हैं. यही यूनिवर्सिटी अगर इस तरह की गलतियां करती हैं तो ये अक्षम्य होना चाहिए. इसी तरह एक यूजर असीम के लिखे कमेंट के साथ स्क्रीनशॉट यूनिवर्सिटी के तमाम ग्रुप्स में लोग साझा कर रहे हैं. उनके कमेंट में लिखा है कि कुँवारी नहीं थीं वे, कृपया ’श्रीमती’ लिखें, सुश्री नहीं. एक यूजर सक्षम ने लिखा है कि डीयू ने साझा करते वक्त ये भी चेक नहीं किया कि वो मैरीड थीं. इसी तरह तमाम  यूजर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद भी किया है.

बता दें, वो 67 साल की थीं. उनकी शादी जाने माने क्रिमिनल लॉयर स्वराज कौशल से हुई थी. सुषमा स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे एम्स लाया गया, उन्हें यहां सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय राजनीति में एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया, भारत एक असाधारण नेता के निधन से शोकसंतप्त है, जिन्होंने जनसेवा और निर्धनों के जीवन में सुधार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.  सुषमा जी अपने आप में अलग थीं और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थीं.

 बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर लोधी रोड लाया गया. यहां उनके पति के अलावा बेटी बांसुरी स्वराज और देश की जानी मानीं हस्तियां मौजूद थीं. सबसे पहले उनका पार्थिव शरीर बीजेपी ऑफिस लाया गया था.

साथ में यह भी पढ़ें

भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लंबे समय से बीमार चल रही थीं. इसी वजह से उन्होंने 2019 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. बुधवार को सुबह उनके आवास पर सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों प्रशंसकों की भीड़ जुटी थी. वो अटल अडवाड़ी के बाद दूसरी कतार की सबसे बड़ी नेता थीं. बीजेपी में उनकी एक कद्दावर नेता के तौर पर छवि रही है. उनका जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था. वो लंबे समय से किडनी की समस्या के चलते घर पर आराम कर रही थीं.

Advertisement

शाम तक ट्रोल होने के बाद बदली तस्वीर

स्टूडेंट्स द्वारा ट्रोल होने के बाद शाम करीब पांच बजे दिल्ली विश्वविद्यालय ने वो तस्वीर बदल दी. डीयू की वेबसाई पर सुश्री की जगह श्रीमती कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement