जिन्हें भारत का पहला मिस यूनिवर्स होने का तमगा प्राप्त है...

हिन्दुस्तान का पहली ऐसी महिला जिन्हें मिस यूनिवर्स के तमगे से नवाजा गया. साल 1975 में वह 19 नवंबर के रोज ही पैदा हुई थीं. हैप्पी बर्थ डे सुष्मिता...

Advertisement
Sushmita Sen Sushmita Sen

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

हमारी पूरी जनरेशन सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय को देखते हुए बड़ा हुई है. सुष्मिता सेन जहां मिस यूनिवर्स बनीं वहीं ऐश्वर्या राय को मिस वर्ल्ड चुना गया. दोनों ने उसके बाद फिल्मों की ओर रुख किया और भारत के सिनेमाई दर्शकों को अभिभूत किया. हमारे देश की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का जन्म साल 1975 में 19 नवंबर को ही हुआ था. हैप्पी वाला बर्थडे सुष्मिता...

Advertisement

1. जब सुष्मिता को मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजा गया. उस वक्त वह सिर्फ 19 साल की थीं.

2. सुष्मिता से पहले साल 1966 में रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड अपने नाम किया था.

3. मिस यूनिवर्स की यह प्रतियोगिता फिलिपींस के मनीला में आयोजित हुई थी.

4. उनके पिता इंडियन एयर फोर्स में विंग कंमांडर तक रहे. पिता के सेना में होने का असर उनकी जिंदगी पर साफ-साफ दिखता है.

5. उनसे प्रतियोगिता के दौरान एक सवाल पूछा गया कि अगर उनके पास पैसा और वक्त हुआ तो वह क्या करना चाहेंगी?
उनका जवाब था- मेरे हिसाब से एडवेंचर वो है जो आप भीतर से महसूस करते हैं और मुझे बच्चों के साथ बहुत अच्छा लगता है. मौका लगा तो मैं उनके साथ वक्त गुजारना चाहूंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement